scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: संबित बोले-अजमेर से लोगों को ले आती हैं ममता, बाकियों को नहीं

VIDEO: संबित बोले-अजमेर से लोगों को ले आती हैं ममता, बाकियों को नहीं

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में देश में लॉकडाउन लागू है. इस लॉकडाउन के चलते सबसे ज्यादा परेशानियां श्रमिकों को हो रही है. लॉकडाउन की वजह से इन श्रमिकों से काम छिन गया है और अब अपने घरों से दूर इन मजदूरों के पास खाने-पीने का सामान भी नहीं है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने आज इन श्रमिकों के परेशानियों को ध्यान में रखते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान बीजेपी प्रवक्ता ममता बनर्जी की सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी अजमेर दरगाह से लोगों को ला सकती हैं पर बाकियों को नहीं. सिर्फ यही नहीं,संबित पात्रा ने कांग्रेस शासित राज्यों को मजदूरों की इस हालत का जिम्मेदार माना है. यहां देखें संबित पात्रा की प्रेस कॉन्फ्रेंस.

Amid the lockdown, the politics over the migrant workers has intensified. On Friday, BJP spokesperson Sambit Patra addressed a press conference. During the press conference, Sambit Patra targeted Mamata Banerjee and the congress party for the bad conditions of migrant labourers. Watch the video.

Advertisement
Advertisement