scorecardresearch
 
Advertisement

लॉकडाउन 3.O के बाद की रणनीति पर पीएम से मुख्यमंत्र‍ियों ने क्या कहा?

लॉकडाउन 3.O के बाद की रणनीति पर पीएम से मुख्यमंत्र‍ियों ने क्या कहा?

लॉकडाउन 3.0 की मियाद 17 मई को खत्म हो रही है. उसके बाद क्या होगा और कोरोना से जंग के बीच जहान आगे कैसे बढ़ेगा. ऐसे मुद्दों पर दोपहर तीन बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देश के तमाम मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक शुरु हुई. पीएम मोदी ने चिंता जताई कि महामारी का ये संकट गांवों तक न पहुंचे. वहीं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने 12 मई से पैसेंजर ट्रेनों को चलाए जाने के फैसले का विरोध किया. केसीआर ने कहा कि दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बैंगलुरु और चेन्नई जैसे महानगर कोरोना के रेड जोन और सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार सरकार लॉकडाउन बढ़ाने के हक में है. देखें वीडियो.

Prime Minister Narendra Modi on Monday chaired a fresh round of consultation with chief ministers on ways to strengthen the Covid-19 containment strategy and stepping up of economic activities in a calibrated manner as the 54-day nationwide lockdown nears an end. Here are the important pointers of the meeting. Watch video.

Advertisement
Advertisement