ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी के द्वारा किए गए एक रिसर्च में भारत की कोरोना वायरस के खिलाफ उठाए गए कदम को परफेक्ट 100 स्कोर मिला है. मतलब भारत की रणनीति की सराहना करते हुए इस रिसर्च के मुताबिक जिन 11 पैमानों पर सरकार की सख्ती के साथ कोरोना से लड़ने का प्लैन बनाया गया उसमें वो खरा उतरता है. इस ऑक्सफ़ोर्ड गवर्नमेंट रिस्पांस ट्रैकर ने तमाम देशों की सरकारों की कोरोना के खिलाफ रणनीति में सख्ती के 11 पैमाने बनाए जिनमें स्कूल बंद करने से लेकर, ऑफिसों का बंद होना, सार्वजनिक आयोजनों को रद्द करना, ट्रैवेल बैन,स्वास्थ में एमरजेंसी निवेश, जागरूकता अभियान और वैक्सीन बनाने में निवेश शामिल हैं.
While it looks like the extension of nation-wide lockdown is all but inevitable a new study shows how India was quick to respond with strict measures to contain the spread of COVID-19 virus. A study done by the University of Oxford praises India, which responded quickly to enforce the strictest lockdown in the world. Compared to countries that were worst hit by the pandemic.