सारी दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस के सबसे खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रॉम से दहशत में है. प्रधानमंत्री ने भी आज देश को इस नए संकट से सतर्क रहने की हिदायत दी. लेकिन जब दुनिया कोरोना के नए खतरे को लेकर चिंतित है. उसी वक्त ब्रिटेन एक ऐसा अभियान चलाने जा रहा है, जिसके बल पर वो कोरोना के इस नए वेरिएंट को हराने का मंसूबा पाले बैठा है. अमेरिका हो या फिर बाकी पश्चिमी देश, सभी की कोशिश बूस्टर डोज के सहारे कोरोना के खिलाफ खुद को मजबूत करने की है. डॉ. एंथोनी फॉसी ने ओमिक्रॉन पर जो बाइडेन से बैठक करने के बाद इस बात पर जोर दिया कि अगर वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोगों को बूस्टर डोज लग जाए तो ये कोरोना के खिलाफ सबसे पुख्ता सुरक्षा होगी. देखें वीडियो.
With the emergence of Omicron and its virulence yet uncertain, concerns have emerged about whether a booster dose of vaccines should be administered. Watch the video for more information.