दुनिया के कई देशों में ओमिक्रॉन वेरिएंट से अफरातफरी है. इधर महाराष्ट्र के भिवंडी में एक ओल्ड एज होम में 67 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने से हड़कंप मचा है, इन सभी 67 लोगों को वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं. जोर देकर बताया गया है कि सभी की सेहत का पूरा ध्यान रखा जा रहा है और वायरस को आगे फैलने से रोका जा रहा है. महाराष्ट्र के कोरोना मीटर की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 832 नए मरीज सामने आए हैं, वहीं 33 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है.उधर मथुरा में भी 3 विदेशियों के कोविड पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट है. हालांकि इन दोनों शहरों में ओमिक्रॉन वेरिएंट की अब तक पुष्टि नहीं हुई है. देखें वीडियो
There is panic in many countries of the world with Omicron variants. Here, in an old age home in Bhiwandi, Maharashtra, there has been a stir due to 67 people being corona positive, all these 67 people have received both doses of the vaccine. Watch Video