कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई के तीसरे चरण की शुरुआत हो गई है. साथ ही देश में टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत हो गई. इस चरण में 45 साल से ज्यादा के उम्र के लोगों को वैक्सीन लगेगी. टीकाकरण पूरे महीने बिना किसी छुट्टी के चलता रहेगा. दिल्ली के अस्पतालों में टीकाकरण के तीसरे चरण को लेकर जबरदस्त उत्साह नजर आया. हालांकि, कतार लंबी होने की वजह से लोगों अपनी बारी के लिए इंतजार करना पड़ रहा था. पूरी खबर के लिए देखें ये वीडियो.
India kick off the third phase of its nationwide Covid-19 vaccination campaign. Government hospitals in Delhi are looking at a massive rush as people came to receive covid-19 vaccine. Under Phase 3 of the vaccination drive, the government is targeting to cover all people aged more than 45 years. Watch Video to know more.