scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली में क्या खुलेगा, क्या रहेगा बंद? केजरीवाल को मिले ये सुझाव

दिल्ली में क्या खुलेगा, क्या रहेगा बंद? केजरीवाल को मिले ये सुझाव

लॉकडाउन -4 में मिलने वाली छूट को लेकर सस्पेंस जारी है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से सुझाव मांगा था, जिसमें करीब 5 लाख लोगों ने अपनी राय दी है. इस बीच गुरुवार को सीएम केजरीवाल ने एलजी के साथ कोरोना से निपटने की तैयारियों और लॉकडाउन के भविष्य को लेकर चर्चा की. इस बैठक में मंत्रियों के साथ डिज़ास्टर मैनेजमेंट के अफसर भी शामिल हुए. 17 मई को लॉकडाउन 3.0 खत्म हो रहा है. अब देखना होगा कि 17 मई के बाद दिल्ली की क्या तस्वीर होगी. इस वीडियो में देखें कि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को दिल्लीवालों से क्या मिले सुझाव.

Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal on Thursday informed that the Delhi government has received over 5 lakh suggestions from the Delhiites about the roadmap after May 17, and said that different economic activities will be allowed in the city from Monday based on decisions taken by the Centre on lockdown relaxation.Watch the video to know what suggestions have been given by Delhiites.

Advertisement
Advertisement