scorecardresearch
 
Advertisement

भारत करेगा कोरोना का खात्मा! तैयार हो रहीं 30 वैक्सीन, 5 अंतिम दौर में

भारत करेगा कोरोना का खात्मा! तैयार हो रहीं 30 वैक्सीन, 5 अंतिम दौर में

अमेरिका से लेकर यूरोप और जापान में कोरोना के समूल नाश के लिए वैक्सीन का दावा किया जा रहा है. भारत भी इस रेस में पीछे नहीं है. सूत्रों की माने तो हिंदुस्तान में करीब 30 वैक्सीन पर अलग अलग दौर में काम चल रहा है और 5 दवाएं अंतिम चरण में हैं. कुछ दिनों पहले पीएम नरेंद्र मोदी के साथ टास्क फोर्स की बैठक में वैक्सीन और दवा पर लंबी भी चर्चा हुई. उन्होंने इसके जानकारों से सर्वश्रेष्ठ देने की बात कही और भरोसा दिलाया कि सरकार उन्हें हर जरूरी संसाधन उपलब्ध कराएगी. जानकारी के मुताबिक भारत में 5 दवाएं अंतिम चरण में है जिसका जल्द ही ट्रायल भी शुरु हो सकता है. देखें वीडियो.

From the USA, Japan to Europe many countries are claiming to develop the COVID-19 vaccine. India also joins them in the race. India is working on 30 different vaccines out of which 5 are in the last stages. Soon trial can be started. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement