scorecardresearch
 
Advertisement

देख‍ि‍ए कैंसर पीड़िता की मजबूरी, दिल्ली से राजस्थान जाने यूं सैकड़ों मील पैदल कर रही सफर

देख‍ि‍ए कैंसर पीड़िता की मजबूरी, दिल्ली से राजस्थान जाने यूं सैकड़ों मील पैदल कर रही सफर

आज पूरा देश कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एकजुट है. सत्ता, विपक्ष हर कोई हाथ मिलाकर हालात संभालने में जुटा है. देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन है पर इसकी मार आम लोगों झेल रहें हैं. देश में जबसे संपूर्ण लॉकडाउन लगा तबसे अलग अलग जगहों से लोग अपने घरों के लिए पलायन कर रहे हैं. लॉकडाउन के बीच एक परिवार आम परिवारों की तरह कोरोना की वजह से दिल्ली से पलायन नहीं कर रहा है. इस परिवार की बेटी कैंसर से पीड़ित है. जिसके पैर में कैंसर है और इसका इलाज दिल्ली के एम्स अस्पताल में चल रहा है. परिवार का आरोप है कि कोरोना की वजह से अस्पताल प्रशासन ने न सिर्फ इलाज रोक दिया बल्कि इनको वहां से भगा दिया. राजस्थान के पुष्कर में रहने वाला ये परिवार अब दिल्ली से पैदल ही अपने घर के लिए वापस निकल पड़ा है. इस वीडियो में देखें दिल्ली से कैंसर पीड़ित के पलायन की दर्द भरी कहानी.

Advertisement
Advertisement