scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: कोरोना हुआ और खतरनाक, एक दिन में 10 हजार से ज्यादा मरीज!

VIDEO: कोरोना हुआ और खतरनाक, एक दिन में 10 हजार से ज्यादा मरीज!

देशभर में कोरोना का प्रसार ने रफ्तार पकड़ ली है. देश में कुल केस 2 लाख 26 हजार 770 तक पहुंत गया है और 6 हजार 348 लोगों ने अब तक जान गंवा दी है. बीते 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 9 हजार 851 नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली और मुंबई में कोरोना की मार बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के साढ़े 13 सौ से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं. एक दिन में 22 लोगों की जान भी चली गई. महाराष्ट्र का हाल तो और भी बेहाल है. यहां एक दिन में ही 123 लोग कोरोना की जंग हार गए हैं. राज्य में 77 हजार को पार कर गई कोरोना संक्रमितों की संख्या. अनलॉक-1 में लगातार कोरोना के बढते प्रसार को साफ देखा जा रहा है. देश में 2 लाख 26 हजार से ज्यादा कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. देखें वीडियो.

As India coronavirus cases cross the 2 lakh mark, experts claim that we could be the fourth most affected nation within two weeks. India currently 7th worst-hit globally. India has reported its biggest single-day spike with 9,851 new Cases in 24 hours. Maharashtra records the highest fatalities in a day with 123 deaths recorded and over 2900 cases.

Advertisement
Advertisement