scorecardresearch
 
Advertisement

Booster Dose कौन लगवा सकता है? कोविशील्ड लगेगी या कोवैक्सीन? जानें जरूरी जवाब

Booster Dose कौन लगवा सकता है? कोविशील्ड लगेगी या कोवैक्सीन? जानें जरूरी जवाब

ओमीक्रोन वेरिएंट के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए वैक्सीन के बूस्टर डोज की तैयारी हो गई हैं. सोमवार से देश के हेल्थकेयर वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर के अलावा 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों के लिए प्रिकॉशन डोज यानी वैक्सीन की तीसरी डोज लगाई जाएगी. सरकार की तरफ से तैयारी पूरी कर ली गई हैं. कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन से लेकर वैक्सीन की सप्लाई तक और वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लगाने से लेकर बूस्टर डोज के सर्टिफिकेट तक हर लेवल पर तैयारी पूरी है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोरोना की तीसरी लहर के लिए बूस्टर डोज का लगना जरूरी है. ज्यादातर लोगों के मन में सवाल है कि क्या अपनी मर्जी की वैक्सीन का बूस्टर डोज लगवाया जा सकता है. जानें जरूरी सवालों के जवाब.

In view of the increasing cases of Omicron variants, a booster dose of the corona vaccine has been approved. From Monday, apart from healthcare workers and frontline workers of the country, the third dose of vaccine will be for the elderly above 60 years of age. Experts say that for the third wave of the corona, a booster dose is necessary. Watch this report.

Advertisement
Advertisement