scorecardresearch
 

सऊदी से लौटा शख्स बहन की शादी में हो रहा था शामिल, कैंसिल हुआ समारोह

यूपी के मुरादाबाद में सऊदी अरब से लौटे युवक के परिवार में बहन की शादी की सूचना से स्थानीय पुलिस में हड़कंप मच गया. पुलिस ने युवक के घर पहुंचकर शादी कैंसिल कराई.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

  • सऊदी अरब से शादी में शामिल होने आया शख्स
  • पुलिस को पता लगा तो शादी ही हो गई कैंसिल

लॉकडाउन के चलते प्रशासन की तरफ से कोई भी शादी बारात सहित कोई भी सामूहिक कार्यक्रम की इजाजत नहीं है लेकिन उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के एक गांव में बारात आने और सऊदी से आए हुए लोगों की सूचना मिली. जैसे ही यह खबर पुलिस को लगी शादी कैंसिल कराकर बाहर क्वारनटीन का नोटिस चस्पा कर उन्हें घर के अंदर कर दिया.

मुरादाबाद के थाना छजलेट के गोपालपुर नत्था इलाके के दयानाथपुर गांव में सऊदी से लौटे युवक के परिवार में बरात आने की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे फतेहपुर चौकी प्रभारी विपिन कुमार ने परिवार से बातचीत कर बरात नहीं लाने की बात कही. साथ ही गांव में विदेश से आए लोगों के घर चिन्हित कर उनके घर के बाहर होम क्वारनटीन का नोटिस भी चस्पा कर दिया.

Advertisement

दयानाथपुर गांव के रहने वाले याकूब ने अपनी बेटी की शादी मुरादाबाद के ही नए गांव के रहने वाले युवक से तय की थी. मंगलवार को बारात याकूब के घर आनी थी. बहन की शादी में शामिल होने के लिए फैजान दुबई से आया हुआ था जिसकी सूचना पुलिस को मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई.

यूपी: एक परिवार के पांच लोग कोरोना पॉजिटिव, 50 रिश्तेदारों की भी होगी जांच

फोन पर ही हो गई शादी कैंसिल

चौकी इंचार्ज विपिन ने याकूब से बातचीत कर बारात नहीं बुलाने की चेतावनी दी जिस पर याकूब के दुबई रिटर्न बेटे फैजान ने बेटी की ससुराल में पुलिस के सामने ही फोन पर बातचीत कर शादी कैंसिल हो जाने की बात कही. मोबाइल का स्पीकर भी ऑन था जिसे सुनकर लग रहा था कि लड़के वालों ने भी अपनी सहमति जता दी.

लड़की के पिता याकूब ने बताया कि बेटी की बारात के लिए अब मना कर दिया है. बेटा दुबई से आया था जिसके बाद उसका मेडिकल चेकअप करा लिया गया है. सभी मेहमानों को फोन करके बारात नहीं आने की सूचना दे दी है. सभी अपने घर वापस चले गए हैं.

मुंबई: मेयर ने शादी में लिया हिस्सा, कोरोना मरीज भी था मौजूद

Advertisement

लड़की का भाई फैजान जो दुबई में सैलून चलाता है, वह बहन की शादी के लिए मुरादाबाद अपने घर आया हुआ था. मंगलवार को उसकी बहन की बारात आनी थी. लॉकडाउन के चलते बारात लाने से मना कर दिया है. उसके घर के बाहर नोटिस लगा दिया है. घर में ही रहकर उसने अपने आप को क्वारनटीन कर रखा है.

Advertisement
Advertisement