scorecardresearch
 

मुंबई: मेयर ने शादी में लिया हिस्सा, कोरोना मरीज भी था मौजूद

मेयर विनिता राणे और डोंबिवली में पार्षद उनके पति विश्वनाथ राणे ने जिस समारोह में शिरकत की, वहां कोरोना वायरस से संक्रमित एक युवक भी मौजूद था.

Advertisement
X
महाराष्ट्र में कोरोना का बढ़ता खतरा (फाइल फोटो- Aajtak)
महाराष्ट्र में कोरोना का बढ़ता खतरा (फाइल फोटो- Aajtak)

  • KDMC की मेयर 19 मार्च को हुई थीं शादी समारोह में शामिल
  • सरकारी एडवाइजरी जारी होने के बावजूद लिया था शादी में हिस्सा

कल्याण डोंबिवली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (KDMC) की मेयर उन 1000 लोगों में शामिल थीं जिन्होंने 19 मार्च को एक शादी समारोह में हिस्सा लिया था. Covid-19 के खतरे को देखते हुए ज्यादा लोगों के एक जगह इकट्ठा न होने की सरकारी एडवाइजरी के बावजूद उन्होंने ऐसा किया था.

मेयर विनिता राणे और डोम्बिवली में पार्षद उनके पति विश्वनाथ राणे ने जिस समारोह में शिरकत की, वहां 25 वर्षीय एक युवक भी मौजूद था जो तुर्की से 15 मार्च को ही लौटा था. वो दूल्हे का भाई था.

ये युवक 21 अन्य लोगों के साथ तुर्की गया था और 15 मार्च को लौटा था. 19 मार्च को इसने शादी समारोह में हिस्सा लिया. तब तक इसने किसी तरह की सावधानी भी नहीं बरती थी. वहां वो 1000 मेहमानों के बीच घुल-मिलकर बातें करता रहा. समारोह के दो दिन बाद इस युवक को खांसी जैसे लक्षण हुए, तब वो एक स्थानीय डॉक्टर के पास गया.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्लिक करें

डॉक्टर ने उसे कस्तूरबा अस्पताल जाने की सलाह दी. अस्पताल ने उसकी रिपोर्ट बुधवार को भेजी, वो Covid-19 पाजिटिव पाया गया है. अधिकारियों ने इस युवक के सभी परिवार वालों को क्वारंटीन में रखा है. इसके अलावा उन सभी लोगों को भी चेक किया जा रहा है जो 19 मार्च के शादी समारोह में उपस्थित रहे थे.

मेयर विनिता राणे, उनके पति विश्वानाथ राणे और समारोह में अन्य राजनेता भी उन लोगों में शामिल हैं जिनकी चेकिंग के साथ सेम्पल टेस्टिंग के लिए भेजे जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- जेल नहीं है लॉकडाउन, वुहान से लौटे कश्मीरी छात्र ने PM मोदी को बताया अनुभव

Advertisement
Advertisement