scorecardresearch
 

Corona in India: छात्रों पर मंडरा रहा कोरोना का खतरा, NCR के 4 स्कूलों में 19 केस मिले

Noida school corona: नोएडा के सेक्टर 30 के DPS स्कूल में एक छात्र संक्रमित मिला है. वहीं, गाजियाबाद के सेंट फ्रांसिस स्कूल और कुमार मंगलम स्कूल में भी कोरोना के 5 केस मिले हैं. दोनों स्कूलों को तीन दिन के लिए बंद करने का फैसला किया गया है. ताकि संक्रमण फैलने से रोका जा सके.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गाजियाबाद और नोएडा के 2-2 स्कूलों में कोरोना के केस मिले
  • नोएडा के खेतान स्कूल में कोरोना के 13 केस मिले

NCR के तीन स्कूलों में कोरोना वायरस के केस मिलने के बाद सनसनी फैल गई है. दरअसल, गाजियाबाद और नोएडा के दो-दो स्कूलों में कोरोना के करीब 19 केस मिले हैं. इनमें से ज्यादातर केस (13) नोएडा के खेतान स्कूल में मिले हैं. यहां तीन टीचर्स भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 

इसके अलावा नोएडा के सेक्टर 30 के DPS स्कूल में एक छात्र संक्रमित मिला है. वहीं, गाजियाबाद के सेंट फ्रांसिस स्कूल और कुमार मंगलम स्कूल में भी कोरोना के 5 केस मिले हैं. दोनों स्कूलों को तीन दिन के लिए बंद करने का फैसला किया गया है. ताकि संक्रमण फैलने से रोका जा सके. 

गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, जिले में दो स्कूलों में 5 बच्चे संक्रमित मिले हैं. स्कूल परिसर को सैनेटाइज किया गया है. इसके अलावा रेपिड टेस्ट भी किया गया है. 

नोएडा के खेतान स्कूल द्वारा नोएडा प्रशासन को कोरोना केसों के बारे में जानकारी दे दी गई है. स्कूल प्रशासन ने बताया कि स्कूल को ऑनलाइन कर दिया गया है. अब 18 अप्रैल को फिर से स्कूल खोला जाएगा. स्कूल के मुताबिक, 9वीं और 12वीं के 4-4 और 6वीं के 3 जबकि 8वीं क्लास के 2 स्टूडेंट्स कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. 

Advertisement

कहां कितने केस?

स्कूल   शहर केस
खेतान स्कूल नोएडा       13
DPS   नोएडा       1
सेंट फ्रांसिस गाजियाबाद 3
KM मंगलम गाजियाबाद   2

ये भी पढ़ें;

           
 

Advertisement
Advertisement