scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: मंत्री बालासाहेब थोराट कोरोना पॉजिटिव, संक्रमित होने वाले महाराष्ट्र के चौथे मंत्री

मंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव है. मुझमें कोई लक्षण नहीं हैं, फिर भी मैं डॉक्टर की सलाह पर आगे का इलाज लूंगा. मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोग कोरोना टेस्ट करा लें. साथ ही मंत्री ने सभी से सावधान रहने और मास्क के उपयोग की सलाह दी है.

Advertisement
X
बालासाहेब थोराट. -फाइल फोटो
बालासाहेब थोराट. -फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महाराष्ट्र के तीन मंत्री पहले हो चुके हैं पॉजिटिव
  • महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 5368 केस

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री बालासाहेब थोराट कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वे संक्रमित होने वाले राज्य के चौथे मंत्री बन गए हैं. इससे पहले प्रदेश के नगर विकास राज्य मंत्री प्राजक्त तनपुरे, ट्राइबल डेवलपमेंट मिनिस्टर केसी पाडवी और शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ भी पॉजिटिव पाई गई हैं. महाराष्ट्र के विधानसभा सत्र के दौरान इन मंत्रियों समेत 52 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उधर, शरद पवार की बेटी और सांसद सुप्रिया सुले और उनके पति सदानंद भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. 

मंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव है. मुझमें कोई लक्षण नहीं हैं, फिर भी मैं डॉक्टर की सलाह पर आगे का इलाज लूंगा. मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोग कोरोना टेस्ट करा लें. साथ ही मंत्री ने सभी से सावधान रहने और मास्क के उपयोग की सलाह दी है.

 

महाराष्ट्र सरकार के मंत्रियों के कोरोना पॉजिटिव होने के पीछे विधानसभा का शीतकालीन सत्र और एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल के बेटे की शादी को वजह माना जा रहा है. दरअसल, हाल ही में महाराष्ट्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र आयोजित किया गया था जिसमें सभी मंत्री और विधायक शामिल हुए थे. वहीं 19 दिसंबर को जयपुर में एक शादी का जश्न मनाया गया था जिसमें ये मंत्री शामिल हुए थे. माना जा रहा है कि इन दोनों भीड़ वाली जगहों पर जाने के बाद मंत्री कोरोना पॉजिटिव हुए हैं.

Advertisement

महाराष्ट्र में 24 घंटे में 5600 से ज्यादा कोरोना के केस
महाराष्ट्र में कोरोना के पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5368 केस सामने आए. इनमें से 3671 अकेले मुंबई में मिले हैं. वहीं 22 लोगों की मौत हुई है.

 

Advertisement
Advertisement