scorecardresearch
 

‘कोरोना वायरस को ‘आराम’ से हरा सकते हैं’, लालू ने ट्वीट कर सुझाया फॉर्मूला

कोरोना वायरस के संकट के बीच बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने एक ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने लोगों से कोरोना वायरस को हराने के लिए घर में रहने की अपील की है.

Advertisement
X
कोरोना संकट के बीच लालू यादव ने किया ट्वीट
कोरोना संकट के बीच लालू यादव ने किया ट्वीट

  • कोरोना संकट पर लालू यादव का ट्वीट
  • कोरोना को मात देने का फॉर्मूला सुझाया
कोरोना वायरस की महामारी को मात देने के लिए देश में लॉकडाउन लगाया गया है. हर किसी से अपील की जा रही है कि वह अपने घरों से बाहर ना निकलें. राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने कोरोना वायरस को मात देने के लिए एक फॉर्मूला सुझाया है, जिसे उन्होंने ट्विटर पर साझा किया.

मंगलवार सुबह लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर लिखा कि कोरोना वायरस को आराम से हरा सकते हैं, घर में रहिए... और आराम करिए’.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

गौरतलब है कि बिहार में भी कोरोना वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं और अगर ऐसे में लालू प्रसाद यादव जैसा बड़ा नेता लोगों से अपील करता है कि घरों में रहें और लॉकडाउन का पालन करें, तो उसका एक बड़ा असर होता है.

Advertisement

सिर्फ लालू प्रसाद यादव ही नहीं बल्कि उनके दोनों बेटे तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव भी लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और कोरोना वायरस के मसले को लेकर काम कर रहे हैं. तेज प्रताप यादव लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव होकर बिहार के बाहर फंसे बिहारी मजदूरों की मदद कर रहे हैं और जिस राज्य में वो हैं, वहां की सरकार से गुहार लगा रहे हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

सभी कर रहे हैं लॉकडाउन पालन करने की अपील

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी से लेकर प्रियंका गांधी समेत अन्य विपक्षी नेताओं, सरकार के पक्ष के नेताओं के द्वारा लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की जा रही है और घरों में रहने की अपील की जा रही है. ताकि कोरोना वायरस की चेन को तोड़ा जा सके.

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में पिछले कुछ दिनों में तेजी आई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के केस की संख्या 4000 के पार पहुंच गई है, जबकि 100 से अधिक लोग अभी तक इस वायरस की वजह से मर गए हैं.

Advertisement
Advertisement