scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

लॉकडाउन में छूट मिली तो ट्रैक पर उतरी दुनिया की सबसे खूबसूरत एथलीट

लॉकडाउन में छूट मिली तो ट्रैक पर उतरी दुनिया की सबसे खूबसूरत एथलीट
  • 1/11
क्या आप जानते हैं दुनिया की सबसे सेक्सी और सुंदर महिला एथलीट कौन है? ये बला की खूबसूरत एथलीट एक महीने के बाद 400 मीटर के ट्रैक पर उतरी है ताकि प्रैक्टिस कर सके. कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण एक महीने से ये प्रैक्टिस नहीं कर पा रही थीं. आइए जानते हैं कि दुनिया की सबसे सेक्सी महिला एथलीट कौन हैं? (फोटोः इंस्टाग्राम/एलिसिया स्मिट)
लॉकडाउन में छूट मिली तो ट्रैक पर उतरी दुनिया की सबसे खूबसूरत एथलीट
  • 2/11
ये हैं जर्मनी की एथलीट एलिसिया स्मिट (Alicia Schmidt). ये 21 साल की हैं. ये टोक्यो में होने वाले ओलंपिक की तैयारी में लगी थीं कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन लग गया था. इन्हें जर्मनी का फ्यूचर स्टार माना जा रहा है. (फोटोः इंस्टाग्राम/एलिसिया स्मिट)
लॉकडाउन में छूट मिली तो ट्रैक पर उतरी दुनिया की सबसे खूबसूरत एथलीट
  • 3/11
एलिसिया स्मिट ने अपने करियर की शुरुआत जूनियल लेवल से की थी. एलिसिया ने 2017 में हुआ अंडर-20 यूरोपिया एथलेटिक्स चैंपियनशिप के 4x400 रिले और 400 मीटर इवेंट में सिल्वर मेडल जीता था. (फोटोः इंस्टाग्राम/एलिसिया स्मिट)
Advertisement
लॉकडाउन में छूट मिली तो ट्रैक पर उतरी दुनिया की सबसे खूबसूरत एथलीट
  • 4/11
2019 में हुए अंडर 23 यूरोपियन चैंपियनशिप में ये ब्रॉन्ड मेडल जीतीं थीं. इस खूबसूरत एथलीट के इंस्टाग्राम पेज पर 7.18 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. (फोटोः इंस्टाग्राम/एलिसिया स्मिट)
लॉकडाउन में छूट मिली तो ट्रैक पर उतरी दुनिया की सबसे खूबसूरत एथलीट
  • 5/11
ऑस्ट्रेलियन मैगजीन बस्टेड कवरेज ने इन्हें दुनिया की सबसे सेक्सी महिला एथलीट का खिताब दिया था. एलिसिया को प्यूमा कंपनी ने स्पॉन्सर कर रखा है. (फोटोः इंस्टाग्राम/एलिसिया स्मिट)
लॉकडाउन में छूट मिली तो ट्रैक पर उतरी दुनिया की सबसे खूबसूरत एथलीट
  • 6/11
19 अप्रैल को एलिसिया ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था कि अब मैं ट्रैक पर आ सकती हूं. पिछले एक महीने से मैं घर में ही प्रैक्टिस कर रही हूं. जो काफी नहीं था. लेकिन अब फिर से ओलंपिक के लिए तैयारी कर सकूंगी. (फोटोः इंस्टाग्राम/एलिसिया स्मिट)
लॉकडाउन में छूट मिली तो ट्रैक पर उतरी दुनिया की सबसे खूबसूरत एथलीट
  • 7/11
एलिसिया टोक्यो में होने वाले ओलंपिक में जर्मनी का प्रतिनिधित्व करेंगी. एलिसिया 27 दिसंबर 1998 में पैदा हुई थीं. फिलहाल जर्मनी के लिपजिग में रहती हैं. (फोटोः इंस्टाग्राम/एलिसिया स्मिट)
लॉकडाउन में छूट मिली तो ट्रैक पर उतरी दुनिया की सबसे खूबसूरत एथलीट
  • 8/11
एलिसिया के पास 37.80 करोड़ रुपए की संपत्ति है. ये दुनिया की प्रसिद्ध रनर्स की लिस्ट में शामिल हैं. एलिसिया सिर्फ 400 मीटर ट्रैक पर नहीं दौड़तीं. इसके अलावा वो 200 मीटर और 800 मीटर रेस में भी भाग लेती हैं. (फोटोः इंस्टाग्राम/एलिसिया स्मिट)
लॉकडाउन में छूट मिली तो ट्रैक पर उतरी दुनिया की सबसे खूबसूरत एथलीट
  • 9/11
अभी एलिसिया जर्मनी की सबसे रईस धावक हैं. इतना ही नहीं इनडोर ट्रैक इवेंट्स में भी एलिसिया का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. उन्होंने 80 मीटर, 100 मीटर में भी अच्छा परफॉर्म किया है. (फोटोः इंस्टाग्राम/एलिसिया स्मिट)
Advertisement
लॉकडाउन में छूट मिली तो ट्रैक पर उतरी दुनिया की सबसे खूबसूरत एथलीट
  • 10/11
एलिसिया की हाइट 5 फीट 11 इंच है. सैंटा मोनिका कॉलेज में पढ़ाई के दौरान भी एलिसिया सबसे तेज धावक थीं. पहली बार इन्होंने 2002 और 2003 में NCAA चैंपियनशिप में 800 मीटर की रेस जीती थी. तभी ये लाइमलाइट में आई थीं. (फोटोः इंस्टाग्राम/एलिसिया स्मिट)
लॉकडाउन में छूट मिली तो ट्रैक पर उतरी दुनिया की सबसे खूबसूरत एथलीट
  • 11/11
एलिसिया प्रतिदिन 7 किलोमीटर की जॉगिंग करती हैं. इसके बाद वार्म अप एक्सरसाइज, फिर 2 घंटे का वेट ट्रेनिंग सेशन होता है. इसके बाद वो एक बार फिर 2 किलोमीटर दौड़ती हैं कूलडाउन होने के लिए. (फोटोः इंस्टाग्राम/एलिसिया स्मिट)
Advertisement
Advertisement