scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

तंजानियाः बकरी-फल सब कोरोना पॉजिटिव, टेस्ट किट की जांच के आदेश

तंजानियाः बकरी-फल सब कोरोना पॉजिटिव, टेस्ट किट की जांच के आदेश
  • 1/9
चमगादड़ों, इंसानों, कुत्तों और बिल्लियों के बाद अब कोरोना वायरस का नया शिकार है बकरी! एक अफ्रीकी देश में बकरी और फल के कोरोना पॉ़जिटिव पाए जाने के बाद वहां के राष्ट्रपति ने काफी कुछ बोल दिया. आइए जानते हैं कि आखिर ये कौन सा देश हैं जहां बकरी और फल भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. 
तंजानियाः बकरी-फल सब कोरोना पॉजिटिव, टेस्ट किट की जांच के आदेश
  • 2/9
ये देश है तंजानिया. यहां रविवार को एक बकरी और एक विशेष प्रकार के फल पॉपॉ (PawPaw) में कोरोना वायरस के होने की पुष्टि हुई है. इसके बाद देश के राष्ट्रपति जॉन मागुफुली ने कहा कि टेस्ट किट सही नहीं है. इसकी जांच होनी चाहिए. 
तंजानियाः बकरी-फल सब कोरोना पॉजिटिव, टेस्ट किट की जांच के आदेश
  • 3/9
हालांकि, कुछ दिनों पहले ही तंजानिया में राष्ट्रपति मागुफुली द्वार कोरोना वायरस के मामले छिपाने के लिए दुनिया भर से काफी खरी-खोटी सुननी पड़ी थी. क्योंकि उस समय मामले छिपाने के साथ-साथ मागुफुली ने अपने देशवासियों से एक ऐसी बात कही जिसपर लोग उनका मजाक उड़ा रहे थे. उन्होंने कहा था कि आप लोग प्रार्थना कीजिए कि वायरस आप पर हमला न करे. (फोटोः रॉयटर्स)

Advertisement
तंजानियाः बकरी-फल सब कोरोना पॉजिटिव, टेस्ट किट की जांच के आदेश
  • 4/9
राष्ट्रपति जॉन मागुफुली ने कहा कि हमारे यहां विदेश से कोरोना वायरस क टेस्ट किट आई हैं. वो गड़बड़ हैं. ऐसे कैसे हो सकता है कि पॉपॉ फल और बकरी कोरोना पॉजिटिव हों. (फोटोः पेक्सल)
तंजानियाः बकरी-फल सब कोरोना पॉजिटिव, टेस्ट किट की जांच के आदेश
  • 5/9
इसके बाद राष्ट्रपति मागुफुली ने अपने यहां की सेनाओं को कहा है कि टेस्ट किट की जांच कराएं. क्योंकि जांच करने वाले लोगों ने इंसानों के अलावा भी सैंपल जमा किए थे. (फोटोः पेक्सल)
तंजानियाः बकरी-फल सब कोरोना पॉजिटिव, टेस्ट किट की जांच के आदेश
  • 6/9
ये सैंपल बकरी, पॉपॉ फल और भेड़ से लिए गए थे. इस सैंपल को इंसानों के नाम और उम्र दिए गए थे. इसके बाद सैंपल को जांच के लिए तंजानिया लेबोरेटरी में भेजा गया था. जहां जांच में बकरी और पॉपॉ फल कोरोना पॉजिटिव निकले. (फोटोः रॉयटर्स)
तंजानियाः बकरी-फल सब कोरोना पॉजिटिव, टेस्ट किट की जांच के आदेश
  • 7/9
अब राष्ट्रपति मागुफुली कह रहे हैं कि इस जांच में आई गड़बड़ी से ये पता चलता है कि हमारे यहां बहुत से लोग कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं है. लेकिन हमें इस बात की दोबारा जांच करानी होगी.
तंजानियाः बकरी-फल सब कोरोना पॉजिटिव, टेस्ट किट की जांच के आदेश
  • 8/9
रविवार तक तंजानिया में कोरोना वायरस के कुल 480 मामले थे. जबकि, वायरस के संक्रमण की वजह से 17 लोगों की मौत हो चुकी है. लेकिन देश की राजधानी डार-ए-सलाम के प्रशासन की तरफ से हर दिन का कोरोना बुलेटिन भी जारी नहीं होता.
तंजानियाः बकरी-फल सब कोरोना पॉजिटिव, टेस्ट किट की जांच के आदेश
  • 9/9
राष्ट्रपति मागुफुली ने कहा कि वो एक प्लेन मैडागास्कर भेज रहे हैं ताकि वहां से हर्बल दवा ला सकें जिससे कोरोना वायरस का संक्रमण ठीक होने का दावा किया जा रहा है. (फोटोः रॉयटर्स)
Advertisement
Advertisement
Advertisement