scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

कोरोना वैक्सीन पर काम कर रहे रूस के प्रमुख वैज्ञानिक 14वीं मंजिल से गिरे, संदिग्ध मौत

Alexander Kagansky
  • 1/5

कोरोना वैक्सीन तैयार करने में जुटे रूस के एक प्रमुख वैज्ञानिक संदिग्ध स्थिति में मृत पाए गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 45 साल के वैज्ञानिक अलेक्जैंडर साशा कगनस्की अपने फ्लैट की 14वीं मंजिल से नीचे गिरे थे. घटना के वक्त वह सिर्फ अंडरवियर में थे. 

Corona Vaccine
  • 2/5

पुलिस हत्या को लेकर मामले की जांच कर रही है और 45 साल के एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में भी लिया है. कथित तौर पर वैज्ञानिक के शरीर पर चाकू से हमले के निशान भी मिले हैं.

Alexander Kagansky
  • 3/5

अलेक्जैंडर साशा कगनस्की बायोलॉजिस्ट के तौर पर काम कर रहे थे और ब्रिटेन की एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी से भी उनका जुड़ाव था. करीब 13 साल तक कगनस्की ने स्कॉटलैंड में काम किया था.

Advertisement
Corona
  • 4/5

रूसी अखबार Moskovsky Komsomolets की रिपोर्ट के मुताबिक, कगनस्की कोरोना वैक्सीन तैयार करने में जुटे थे और उनकी मौत अजीबोगरीब स्थिति में हुई है. हालांकि, यह साफ नहीं किया गया है कि वे कोरोना की किस वैक्सीन के ऊपर काम कर रहे थे.

Corona
  • 5/5

रूस की एक यूनिवर्सिटी में कगनस्की ने सेंटर फॉर जीनोमिक एंड रिजेनेरेटिव मेडिसिन के डायरेक्टर के पद पर भी काम किया था. रूसी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबक, पुलिस का मानना है कि फ्लैट की 14वीं मंजिल से नीचे गिरने से पहले वैज्ञानिक का किसी के साथ झगड़ा हुआ था. हाल ही में रूस सरकार ने उन्हें रिसर्च के लिए एक ग्रांट भी दिया था.

Advertisement
Advertisement