scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

US: स्कूल जाने के बाद 8वीं क्लास के छात्र को हुआ कोरोना, मौत

Peyton Baumgarth
  • 1/5

अमेरिका में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और कई युवाओं और किशोरों की भी इस बीमारी से मौत हो गई है. रविवार को मिसूरी के रहने वाले 13 साल के छात्र की भी कोरोना से मौत हो गई है. 

Peyton Baumgarth
  • 2/5

8वीं क्लास में पढ़ने वाला पीटन बौमगार्थ आखिरी बार 22 अक्टबूर को स्कूल गया था. 26 अक्टूबर को तबीयत बिगड़ने के बाद उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. 6 दिन बाद उसकी मौत हो गई. 

Peyton Baumgarth
  • 3/5

पीटन को कोरोना की वजह से ही शरीर में कई प्रकार की समस्याएं होने लगी थीं. वहीं, स्कूल प्रशासन से पीटन के परिवार वालों से सहानुभूति जाहिर की है. प्रशासन ने कहा है कि कुछ हफ्ते में दोबारा स्कूल खुलने पर बच्चों को ग्रीफ काउंसलर मुहैया कराए जाएंगे. 

Advertisement
Corona
  • 4/5

अमेरिका के मिसूरी के स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि राज्य में 18 से 24 साल के 5 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. लेकिन 18 साल से कम उम्र के किसी व्यक्ति की पहली बार मौत हुई है. 
 

Corona
  • 5/5

बता दें कि अमेरिका में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 95 लाख से अधिक हो चुकी है. 2 लाख 36 हजार लोग अमेरिका में कोरोना से मारे जा चुके हैं. नए मामले अब भी लगातार बढ़ रहे हैं.
 

Advertisement
Advertisement