scorecardresearch
 

महिलाओं के लिए बेस्‍ट हैं ये 4 सरकारी स्‍कीम्‍स, मिलेंगे लाखों रुपये... टैक्‍स का भी फायदा!

सरकार इन योजनाओं के तहत महिलाओं को अलग-अलग लाभ प्रोवाइड कराती है. इन योजनाओं में महिला सम्‍मान सेविंग सर्टिफिकेट से सुभद्रा योजना तक शामिल है. आइए जानते हैं किसमें क्‍या लाभ मिलेगा?

Advertisement
X
मह‍िलाओं के लिए योजनाएं
मह‍िलाओं के लिए योजनाएं

अगर आप भी एक महिला हैं और किसी सरकारी योजना का लाभ उठाना चाहती हैं तो यहां हम 4 सरकारी योजनाओं के बारे में बता रहे हैं, जो महिलाओं को समृद्ध और आर्थिक तौर पर मजबूत बनाने के लिए शुरू की गई हैं. सरकार इन योजनाओं के तहत महिलाओं को अलग-अलग लाभ प्रोवाइड कराती है. इन योजनाओं में महिला सम्‍मान सेविंग सर्टिफिकेट से सुभद्रा योजना तक शामिल है. आइए जानते हैं किसमें क्‍या लाभ मिलेगा? 

माझी लाडकी बहीण योजना
यह योजना महाराष्‍ट्र सरकार की तरफ से महिलाओं को सशक्‍त बनाने के लिए इस साल अगस्‍त में शुरू किया गया है. माझी लाडकी बहीण योजना (Mukhyamantri Majhi Ladki Banhin Yojana) में अप्‍लाई करने की आखिरी तारीख नवंबर 2024 तक बढ़ाई गई है. इस योजना के तहत 21 से 65 साल की कोई भी महाराष्‍ट्र की महिला अप्‍लाई कर सकती है. महाराष्‍ट्र सरकार की तरफ से पेश की गई इस योजना के तहत किसी आवेदक का फैमिली इनकम 2.5 लाख रुपये सालाना से ज्‍यादा नहीं होना चाहिए. यह योजना हर महीने महिलाओं के अकाउंट में 1500 रुपये भेजेगी. 

सुभद्रा योजना (Subhadra Yojana)
ओडिशा सरकार ने सुभद्रा योजना के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है. इस योजना को जल्‍द पेश किया जाएगा. योजना की गाइडलाइन के मुताबिक, हर लाभार्थी को इस योजना के तहत दो समान किश्‍तों में 10 हजार रुपये सालाना दिया जाएगा. पांच साल बाद हर लाभार्थी महिला को 50 हजार रुपये मिलेंगे. इन लोगों को सुभद्रा डेबिट कार्ड भी दिया जाएगा. ये पैसा इनके अकाउंट में सीधे तौर पर भेजा जाएगा. 21 से 60 साल की कोई भी महिला इस योजना का लाभ ले सकती हैं. 

Advertisement

अगर कोई महिला किसी अन्‍य सरकारी योजना के तहत 1500 रुपये या उससे ज्‍यादा मंथली या 18000 रुपये प्रति वर्ष लाभ पाती है तो भी इस योजना का लाभ उठा सकती हैं. इस योजना के तहत हर ग्राम पंचायत या शहर से 100 सबसे ज्‍यादा डिजिटल ट्रांजेक्‍शन करने वाली महिला को 500 रुपये का एक्‍स्‍ट्रा इन्‍सेंटिव दिया जाएगा. 

महिला सम्‍मान सेविंग सर्टिफिकेट 
यह योजना साल 2023 में शुरू की गई थी, जो छोटी बचत योजना के तहत संचालित है. इस योजना के तहत कम निवेश पर महिलाओं को तगड़ा ब्‍याज दिया जाता है. यह सिर्फ 2 साल की योजना है, जिसके तहत 7.5 फीसदी का सालाना ब्‍याज दिया जाता है और अधिकतम 2 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं. इसके तहत देश की कोई भी महिला निवेश कर सकती है. 

सुकन्‍या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) 
सुकन्‍या समृद्धि योजना लड़कियों के भविष्‍य को बेहतर बनाने के लिए शुरू किया गया था. इस योजना के तहत 8.2% फीसदी का सालाना ब्‍याज दिया जाता है. साथ ही इनकम टैक्‍स की धारा 80सी के तहत टैक्‍स छूट का भी लाभ उठा सकते हैं. इसमें 10 साल से कम उम्र की कोई भी लड़की लाभ उठा सकती है. अकाउंट होल्‍डर्स इसमें कम से कम 250 रुपये से अधिकतम 1,50,000 रुपये निवेश कर सकते हैं. सुकन्‍या योजना में 14 साल तक डिपॉजिट कर सकते हैं, लेकिन मैच्‍योरिटी बिटिया की आयु 21 साल पूरे होने के बाद मिलेगी. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement