scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

RBI से मिली मंजूरी, इन कंपनियों के शेयर आज 20% तक भागे

स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों में तेजी
  • 1/7

सोमवार को Ujjivan स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) और इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों में जोरदार तेजी देखी जा रही है. उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर में 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी है. जबकि इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर 10 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. (Photo: Getty Images)

विलय के लिए आरबीआई से इजाजत
  • 2/7

दरअसल, ये दोनों स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने कारोबार के 5 साल पूरे हो जाने के बाद अपनी होल्डिंग कंपनी में विलय के लिए आवेदन कर सकती हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से इन दोनों स्मॉल बैंक को इजाजत मिल गई है. (Photo: Getty Images)

Equitas SFB के शेयर तेजी
  • 3/7

Equitas SFB के शेयर सोमवार को 10.44 फीसदी चढ़कर 71.95 रुपये पर कारोबार कर रहा है. वहीं उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर करीब 5 फीसदी चढ़कर 32.25 रुपये पर कारोबार कर रहा है. 
 

Advertisement
 होल्डिंग कंपनी के शेयरों में भी जोरदार तेजी
  • 4/7

इसके अलावा इन दोनों स्मॉल फाइनेंस बैंक की होल्डिंग कंपनी के शेयरों में भी जोरदार तेजी है. इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक की होल्डिंग कंपनी इक्विटास होल्डिंग लिमिटेड के शेयर में 18 फीसदी की तेजी के साथ 135.90 पर ट्रेड कर रहा है. जबकि कुछ देर पहले 20 फीसदी का अपर सर्किट लग गया था. 

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर में अपर सर्किट
  • 5/7

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक की होल्डिंग कंपनी उज्जीवन फाइनेंस सर्विसेज के शेयर में 20 फीसदी का अपर सर्किट लग गया है. शेयर 20 फीसदी की तेजी के साथ 244.80 पर कारोबार कर रहा है. 

वियल के लिए आवदेन कर सकेंगे ये स्मॉल बैंक
  • 6/7

गौरतलब है कि इक्विटास और उज्जीवन दोनों स्मॉल फाइनेंस बैंक के कारोबार के 5 साल पूरे होने वाले हैं. इक्विटास और उज्जीवन की अपने-अपने स्मॉल फाइनेंस बैंक में 82-83 फीसदी हिस्सेदारी है. 

RBI, SEBI और NCLT की मंजूरी का इंतजार
  • 7/7

स्मॉल फाइनेंस बैंक का होल्डिंग कंपनी में विलय के बाद होल्डिंग कंपनी के मायने नहीं रह जाएंगे. इस स्कीम को RBI, SEBI और NCLT की मंजूरी मिलने के बाद होल्डिंग कंपनी को स्मॉल फाइनेंस बैंक में शेयर स्वैप रेशियो के तहत हिस्सेदारी मिलेगी. 
 

Advertisement
Advertisement