scorecardresearch
 

1,000 रुपये के नए नोट को देखकर हैरान न हो जाएं

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया जल्द ही 1,000 रुपये के नए नोट जारी करने जा रहा है. ये नोट महात्मा गांधी श्रृंखला-2005 के होंगे और इन पर आरबीआई के गवर्नर आर रघुराम राजन के हस्ताक्षर होंगे.

Advertisement
X
RBI
RBI

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया जल्द ही 1,000 रुपये के नए नोट जारी करने जा रहा है. ये नोट महात्मा गांधी श्रृंखला-2005 के होंगे और इन पर आरबीआई के गवर्नर आर रघुराम राजन के हस्ताक्षर होंगे. इन नोटों में इनसेट लेटर नहीं होगा, लेकिन आगे और पीछे रुपये का चिन्ह होगा.

इन नोटों में उनकी छपाई का वर्ष 2014 पीछे की ओर छपा होगा. आरबीआई की रिलीज में यह बताया गया है. रिलीज में कहा गया है कि इन नोटों का डिजाइन पहले के 1,000 रुपये के नोटों की तरह होगा. पहले जारी सभी नोट प्रचलन में रहेंगे.
इसके साथ ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया 50 रुपये के नए नोट जारी करेगा जो पुरानी सीरीज के ही होंगे.

इसमें जहां नंबर लिखा होता है वहां अब अंग्रेजी का आर लिखा होगा. 20 रुपये का भी नया नोट जारी किया जा रहा है, लेकिन उसमें इनसेट लेटर नहीं होगा.

Advertisement
Advertisement