पश्चिम बंगाल में हजारों करोड़ रुपये का घोटाला करने वाली चिट फंड कंपनी शारदा ग्रुप एक बार फिर सुर्खियों में आता दिख रहा है. तीन दिन पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पश्चिम बंगाल में एक चुनावी सभा के दौरान इस शारदा कांड का सारा दोष पश्चिम बंगाल की ममता सरकार मढ़ दिया था. अब राज्य के खेल मंत्री मदन मित्रा ने इस पूरे प्रकरण में रिजर्व बैंक के गवर्नर, वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की पत्नी सहित कई बड़े कांग्रेसी नेताओं के परिवारों के शामिल होने की बात कहकर बवाल मचा दिया है.
शारदा कांड पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा खेला गया दांव अब कांग्रेसियों पर ही उल्टा पड़ता दिख रहा है. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक चुनावी सभा में इस शारदा कांड का दोषी ममता सरकार को ठहराते हुए लोगों की सहानभूति लेने की कोशिश किए जाने के महज कुछ घंटों के अंदर टीएमसी के राज्य खेल मंत्री ने कांग्रेसियों पर आरोपों की बौछार कर दी. मदन मित्रा ने पी. चिदंबरम की पत्नी नलिनी चिदंबरम सहित कई बड़े कांग्रेस नेताओं के परिवार के शामिल होने के साथ ही साथ रिजर्व बैंक के गवर्नर के भी शामिल होने की बात कह दी है.
पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिला स्थित केतुग्राम में रविवार को एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मंत्री मदन मित्रा ने कहा कि जो लोग हमें दोषी करार देने की कोशिश कर रहे हैं वो हमारा मुंह न खुलवाएं, इस कंपनी को लाइसेंस रिजर्व बैंक के गवर्नर ने दिया है, अगर दम है तो उन्हें गिरफ्तार कर के दिखाओ. यही नहीं मदन मित्रा ने आगे कांग्रेस के बड़े नेता पी. चिदंबरम पर हमला बोलते हुए कहा की उनकी पत्नी नलिनी भी इस पूरे प्रकरण में शामिल है, फिर उन्हें क्यों नहीं गिरफ्तार किया जाए.
इतने पर भी मदन मित्रा चुप न रहे और उन्होंने नाम लिए बिना इशारों ही इशारों में पूर्व कांग्रेस नेता और वर्तमान में भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी पर भी हमला बोलते हुए कहा की वर्त्तमान में भारत में सभी बड़े ओहदों पर विराजमान कांग्रेस के एक पूर्व नेता का परिवार भी इस पूरे शारदा कांड में शामिल था और उस परिवार ने इससे करोड़ों रुपये कमाए हैं.
मंत्रीजी ने चुनाव आयोग को भी नहीं छोड़ा. कहा- चुनाव आयोग सुरक्षा के लिए आगे-पीछे गाड़ी लेकर घूमते हैं, उनके घर में बीवी-बच्चे हैं और हमारे घर में बीवी-बच्चे नहीं हैं? ये कैसा संविधान है? हम लोग उस संविंधान को जानना चाहते हैं. चुनाव आयोग सुरक्षा लेकर घूमेगा और एक मंत्री को सुरक्षा नहीं मिलेगी? अगर माओवादियों ने हमला किया तो? पश्चिम बंगाल में एक किशनजी की मौत हुई है अगर बदला लेने के लिए मंत्री पर हमला किया गया तो? तब चुनाव आयोग क्या फूलों की माला भेजेगा?