
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कई बार दावा किया कि उनके प्रशासन ने भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर करवाया, जिससे परमाणु हथियारों से लैस दो राष्ट्रों के बीच एक खतरनाक संघर्ष समाप्त हुआ. ट्रंप ने कहा था कि व्यापार के जरिए दोनों देशों को सीजफायर के लिए मनाया. वहीं, भारत सरकार ने खंडन किया कि व्यापार को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई.
लेकिन क्या भारत या पाकिस्तान के लिए अमेरिका के साथ व्यापार इतना अहम है कि सीजफायर के लिए मान जाए? क्या अमेरिका के लिए भी इन देशों से व्यापार रोकना इतना आसान होगा? आइए चलिए आंकड़ों के जरिए ट्रंप के दावे की पड़ताल करते हैं.
भारत और अमेरिका के बीच व्यापार
भारत सभी मुल्कों के मुकाबले सबसे ज्यादा व्यापार अमेरिका के साथ करता है. बीते एक दशक में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार में लगातार वृद्धि हुई है. वित्त वर्ष 2024 में भारत और अमेरिका के बीच व्यापार बढ़कर 130 अरब डॉलर तक पहुंच गया. साल 2016 में दोनों के बीच 69 बिलियन डॉलर का व्यापार हुआ था.
2005 में भारत ने ने अमेरिका से 8.2 बिलियन डॉलर के वस्तुओं का इम्पोर्ट कराया. यूनाइटेड स्टेट्स ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव (USTR) के अनुसार, यह 2024 में पांच गुना बढ़कर 42 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है.

भारत के विदेश व्यापार का 8 फीसदी हिस्सेदार अमेरिका है. यही नहीं, भारत सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट अमेरिका को करता है. भारत का कुल एक्सपोर्ट का 18 फीसदी अमेरिका को गया.
भारत के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अनुसार, 2005 में भारत ने अमेरिका को 16.5 बिलियन डॉलर का सामान एक्सपोर्ट किया था, जो पिछले साल बढ़कर 87 बिलियन डॉलर हो गया, जो 2023 से 4.5 प्रतिशत (3.7 बिलियन डॉलर) अधिक है.
संयुक्त राष्ट्र COMTRADE डेटाबेस के अनुसार, अमेरिका से भारत का इम्पोर्ट 2024 में 42 अरब डॉलर रहा. यह भारत का कुल इम्पोर्ट का लगभग छह फीसदी है.
पिछले वित्त वर्ष में अमेरिकी व्यापार प्रवाह में लगभग 2.4 प्रतिशत हिस्सेदारी थी. भारत की हिस्सेदारी कुल अमेरिकी आयात में लगभग 2.7 प्रतिशत और निर्यात में लगभग दो प्रतिशत थी.

भारत अमेरिका को सबसे ज्यादा क्या चीजें एक्सपोर्ट करता है?
भारत अमेरिका को सबसे ज्यादा मशीनरी, आईटी सामान, फार्मास्यूटिकल्स, दवाएं, गहने और टेक्सटाइल जाता है.
फार्मास्यूटिकल्स पिछले साल भारत अमेरिका के लिए शीर्ष 10 बाजारों में से एक था, जिसकी कुल अमेरिकी व्यापार प्रवाह में लगभग 2.4 प्रतिशत हिस्सेदारी थी.
यह भी पढ़ें: अब PAK पर डिप्लोमैटिक स्ट्राइक! अमेरिका, ब्रिटेन, कतर, UAE... पाकिस्तान के गुनाहों की लिस्ट लेकर जाएंगे भारत के सांसद
अमेरिका से भारत क्या इम्पोर्ट करवाता है?
अमेरिका से भारत तेल-गैस, कोयला, एयरोस्पेस उपकरण, कैमिकल्स, और औद्योगिक सामान इम्पोर्ट करवाता है. भारत में बढ़ते विमानन क्षेत्र के कारण एयरोस्पेस उत्पादों में वृद्धि देखी गई है.
भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक रिश्ते बहुत गहरे हैं. ऐसे में अमेरिका सीधे तौर पर भारत से बिना सोचे व्यापार नहीं तोड़ेगा. दोनों देश के लिए एक-दूसरे के साथ व्यापार जरूरी है.

डोनाल्ड ट्रंप की ओर से टैरिफ के ऐलान के बाद अमेरिका का चीन और कनाडा समेत कई देशों के साथ व्यापारिक संबंध प्रभावित हुए हैं. ऐसे में भारत के साथ अमेरिका व्यापार को प्रभावित नहीं करना चाहेगा.
पाकिस्तान और अमेरिका के बीच व्यापार
बीते एक दशक में पाकिस्तान और अमेरिका के बीच व्यापार में उतार चढ़ाव देखने को मिला है. दोनों देशों के बीद 2016 में व्यापार 6 बिलियन डॉलर से थोड़ा कम था. जो कि 2022 में बढ़कर 10 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया. हालांकि, 2024 में यह घटकर 7.5 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया.
इस समय में पाकिस्तान के कुल व्यापार प्रवाह में अमेरिका की हिस्सेदारी सात से नौ प्रतिशत के बीच रही. वहीं, कुल अमेरिकी व्यापार में पाकिस्तान की हिस्सेदारी लगभग 0.1 प्रतिशत रही है.
यह भी पढ़ें: एक करोड़ डॉलर का इनामी आतंकी है अब एक देश का राष्ट्रपति, डोनाल्ड ट्रंप ने इसलिए मिलाया हाथ, जानें पूरी कहानी

2024 में अमेरिका के साथ पाकिस्तान का व्यापार घाटा 3 बिलियन डॉलर था, जो 2023 की तुलना में 5.2 प्रतिशत (147.9 मिलियन डॉलर) अधिक है.
पाकिस्तान के व्यापार में अमेरिकी हिस्सेदारी पर नजर
बीते दो दशक में पाकिस्तान ने अमेरिका के साथ व्यापार में मामूली सुधार किया है. 2005 में अमेरिका से पाकिस्तान का इम्पोर्ट 1.2 बिलियन डॉलर था, जो 2018 में लगभग 3 बिलियन डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया और पिछले साल लगभग 2 बिलियन डॉलर तक गिर गया. हालांकि, अमेरिका से इम्पोर्ट का हिस्सा कम रहा, जो पाकिस्तान के कुल इम्पोर्ट का केवल तीन प्रतिशत है.
दूसरी ओर, अमेरिका को पाकिस्तान के इम्पोर्ट में इसी अवधि में वृद्धि देखी गई है. 2005 में, पाकिस्तान ने अमेरिका को 3.3 बिलियन डॉलर का सामान निर्यात किया. यह 2024 में बढ़कर 5 बिलियन डॉलर से अधिक हो गया, जो कुल निर्यात का 17 प्रतिशत है, जिससे अमेरिका पाकिस्तान का शीर्ष निर्यात बाजार बन गया है.

अमेरिका को पाकिस्तान का शीर्ष एक्सपोर्ट मुख्य रूप से कपड़ा और परिधान क्षेत्र में केंद्रित है. इसमें घरेलू लिनेन, सूती वस्त्र और बुना हुआ कपड़ा शामिल हैं. अमेरिका से इसके मुख्य इम्पोर्ट में कच्चा कपास, पाकिस्तान के कपड़ा उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण इनपुट, मशीनरी, स्क्रैप आयरन और सोयाबीन जैसे कृषि उत्पाद शामिल हैं.