scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

SBI दे रहा सबसे सस्‍ता होम लोन, 31 दिसंबर तक अप्‍लाई का मौका

SBI दे रहा सबसे सस्‍ता होम लोन, 31 दिसंबर तक अप्‍लाई का मौका
  • 1/7
अपना घर हर किसी का सपना होता है लेकिन एकमुश्‍त रकम नहीं होने की वजह से लोगों को होम लोन लेना पड़ता है. अधिकतर बैंकों के होम लोन की ब्‍याज दर 8 से 9 फीसदी के बीच है.
SBI दे रहा सबसे सस्‍ता होम लोन, 31 दिसंबर तक अप्‍लाई का मौका
  • 2/7
हालांकि देश के बड़े सरकारी बैंक SBI ने अपने ग्राहकों को सबसे सस्‍ती ब्‍याज दर पर होम लोन ऑफर किया है. इस संबंध में SBI ने सोशल मीडिया पर जानकारी भी दी है.
SBI दे रहा सबसे सस्‍ता होम लोन, 31 दिसंबर तक अप्‍लाई का मौका
  • 3/7
एसबीआई के मुताबिक ग्राहक नया साल शुरू होने से पहले होम लोन की सामान्य ब्याज दर से 0.25 फीसदी तक कम ब्याज पर लोन ले सकते हैं. बैंक ने ट्वीट कर बताया है कि SBI में होम लोन की ब्याज दर 8.15 फीसदी से शुरू है लेकिन ऑफर के तहत 7.90 फीसदी की शुरुआती ब्याज दर पर होम लोन लिया जा सकता है.
Advertisement
SBI दे रहा सबसे सस्‍ता होम लोन, 31 दिसंबर तक अप्‍लाई का मौका
  • 4/7
हालांकि इसके लिए जरूरी है कि आप 31 दिसंबर 2019 से पहले अप्लाई कर दें. इसके बाद ही नए साल में सस्‍ती ब्‍याज दर पर होम लोन का फायदा उठा सकते हैं. 
SBI दे रहा सबसे सस्‍ता होम लोन, 31 दिसंबर तक अप्‍लाई का मौका
  • 5/7
एसबीआई के मुताबिक ग्राहक तुरंत इन-प्रिन्सिपल अप्रूवल के लिए YONOSBI ऐप से अप्लाई कर सकते हैं. बैंक लोन पर प्रोसेसिंग फीस कम होगी और कोई छिपा हुआ चार्ज नहीं होगा.
SBI दे रहा सबसे सस्‍ता होम लोन, 31 दिसंबर तक अप्‍लाई का मौका
  • 6/7
इसके साथ ही लोन के प्रीपेमेंट पर पेनल्टी भी नहीं वसूली की जाएगी. इस ऑफर के बारे में अधिक जानकारी के लिए https://homeloans.sbi/ लिंक पर विजिट कर सकते हैं.
SBI दे रहा सबसे सस्‍ता होम लोन, 31 दिसंबर तक अप्‍लाई का मौका
  • 7/7
इसके अलावा टोल फ्री नंबर- 1100182018 पर कॉल भी कर सकते हैं. वहीं SMS के जरिए भी जानकारी ली जा सकती है. इसके लिए 567676 पर HOME लिखकर एसएमएस भेजना होगा. इसके बाद आपको कॉल आएगा.

Advertisement
Advertisement