उदहारण से समझिए....
मान लीजिए कि प्रवीण ने अपने पिता के लिए हर महीने निश्चित पेंशन को प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में 1.50 लाख रुपये का निवेश किया है.
आयु: 60 साल
खरीद मूल्य: 1.50 लाख रुपये
पॉलिसी अवधि: 10 साल
खरीद साल : दिसंबर 2019
पेंशन मोड: मासिक
- इसके बाद प्रवीण के पिता को पेंशन की पहली किस्त दिसंबर 2020 में मिलेगी.
- यह किस्त अगले 10 साल तक 1 हजार रुपये प्रति माह की होगी.
- इस रकम पर 8 फीसदी की सालाना ब्याज दर भी मिलेगी.
- अगर 65 साल की उम्र में प्रवीण के पिता का निधन हो जाता है तो नॉमिनी को खरीद रकम 1.50 लाख रुपये मिल जाएंगे.