वक्त किसी का इंतजार नहीं करता है. यह हर किसी को पता है. लेकिन जब भविष्य के निवेश की बात आती है तो फिर बड़ी संख्या में लोग टाल जाते हैं. भविष्य संवारने के लिए केवल बड़ी रकम की जरूरत नहीं होती, सही वक्त पर निवेश का फैसला अहम होता है. इसलिए अगर अभी तक आपने निवेश के लिए कदम नहीं उठाए हैं तो नए साल में जरूर इसकी शुरुआत कर दें.
अगर आपको निवेश के बारे में जानकारी नहीं है तो घबराने की जरूरत है. सबसे पहले सरकार की तमाम उन निवेश योजनाओं में पैसे लगाएं. जहां बेहतर रिटर्न के साथ-साथ आपका पैसा सुरक्षित रहेगा. हम आपको केंद्र सरकार की 5 लोकप्रिय निवेश योजनाओं के बारे में नीचे बता रहे हैं. जहां पैसे लगातार आप अपने निवेश के लक्ष्य को पूरा कर सकते हैं.
1. पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) में निवेश हर किसी के लिए सबसे आसान विकल्प है. अगर लॉन्ग टर्म का नजरिया हो तो PPF में जरूर निवेश करें. फिलहाल PPF पर सरकार की ओर से 8 फीसदी की दर से सालाना ब्याज मिल रहा है. नये साल पर इस सुरक्षित स्कीम में पैसे लगाकर निवेश की शुरुआत कर सकते हैं.
सबसे अच्छी बात यह है कि महज 500 रुपये से भी PPF में निवेश की शुरुआत की जा सकती है. इसके लिए किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में PPF अकाउंट खोल सकते हैं. इनकम टैक्स कानून के सेक्शन 80C के तहत आप PPF में सालाना 1.5 लाख रुपये के निवेश पर टैक्स छूट पा सकते हैं. PPF पर ब्याज दरों की हर तिमाही समीक्षा की जाती है.
2. सुकन्या समृद्धि योजना
अगर आप अपनी बिटिया की भविष्य को सुरक्षित करना चाहते हैं तो आपके लिए सुकन्या समृद्धि योजना सबसे बेहतर विकल्प है. भारत सरकार की ओर से लड़कियों की शादी और उच्च शिक्षा के लिए शुरू की गई एक निवेश योजना है. जिसे 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' स्कीम के तहत लॉन्च किया गया है, फिलहाल इसमें 8.40 फीसदी की सालाना ब्याज मिल रहा है. इसमें टैक्स छूट के साथ-साथ मेच्योरिटी पूरी होने के बाद इसकी इनकम टैक्स फ्री होती है.
सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश की शुरुआत महज 250 रुपये से की जा सकती
है. सुकन्या समृद्धि योजना खाते में रकम खाता खोलने के दिन से 15 साल तक
जमा कराया जा सकता है. एक वित्तीय वर्ष के दौरान किसी एक अकाउंट में अधिकतम
1.5 लाख रुपये तक जमा किया जा सकता है.
3. अटल पेंशन योजना
अटल पेंशन योजना (APY) असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए काफी फायदेमंद स्कीम है. मोदी सरकार ने इसकी शुरुआत मई 2015 में की थी. इस योजना के तहत रिटायरमेंट के बाद के खर्च के लिए नियमित आय मिलती है. 18 से 40 साल के लोग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं, इस योजना के तहत पेंशन पाने के लिए कम से कम 20 साल तक निवेश करना होगा.
योजना के मुताबिक न्यूनतम 1,000 रुपये और अधिकतम 5,000 रुपये मासिक पेंशन मिल सकता है. पेंशन का लाभा 60 साल की उम्र से मिलना शुरू हो जाएगा. अगर कोई 18 साल का युवा अटल पेंशन योजना से जुड़ता है तो उसे हर महीने 210 रुपये का निवेश करना होगा. इसकी एक बड़ी खासियत यह है कि अगर निवेशक की बीच में आकस्मिक मौत हो जाती है तो परिवार को फायदा जारी रखने का प्रावधान है.
4. प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन (पीएमएसवाईएम) पेंशन योजना असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए है. यह योजना 15,000 रुपये प्रति माह कमाने वाले कामगारों के लिए है ताकि 60 साल की उम्र के बाद वे 3,000 रुपये की मासिक पेंशन प्राप्त कर सकें. इस योजना में 18 से 40 साल तक के कामगार शामिल हो सकते हैं. इस स्कीम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें 55 रुपये प्रतिमाह निवेश करने पर 3000 रुपये हर महीने पेंशन के तौर पर मिलेंगे.
इस योजना को ईपीएफ योजना की तरह ही बनाया गया है, जो कि संगठित क्षेत्र के लिए है, इसमें कर्मचारी अपने मूल वेतन का 12 फीसदी योगदान करता है और उतनी ही रकम उसके नियोक्ता के तरफ से ईपीएफ में जमा की जाती है. सरकार का लक्ष्य इस योजना से असंगठित क्षेत्र के 10 करोड़ कामगारों को जोड़ना है. आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास सेविंग बैंक अकाउंट और आधार कार्ड होना जरूरी है. अधिकतम 200 रुपये तक हर महीने निवेश किया जा सकता है.
5. जनसुरक्षा योजना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 मई 2015 को जनसुरक्षा योजना की घोषणा की थी, जिनमें प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) भी शामिल थी. इस योजना के तहत दो लाख रुपये तक का जीवन बीमा प्रदान करती है. यानी अगर बीमा धारक की आकस्मिक मौत हो जाती है तो उसके परिवार को दो लाख रुपये की राशि दी जाती है. PMJJBY के तहत मिलने वाली पॉलिसी को हर साल रेनुअल कराना होता है और उसके लिए 330 रुपये की प्रीमियम राशि देनी होती है. सरकार का दावा है कि अब तक 5.91 करोड़ भारतीय इस योजना में शामिल हो चुके हैं.
इसके अलावा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) भी आम आदमी के लिए है. सरकार की यह स्कीम 18 से 70 वर्ष की आयु वालों को लिए है. यह एक दुर्घटना बीमा योजना है. जिसके लिए महज 12 रुपये प्रति वर्ष प्रीमियम देना पड़ता है. इस योजना के लाभार्थी की अगर दुर्घटना में मौत या फिर पूर्ण विकलांगता पर 2 लाख रुपये मुआवजा दिया जाता है. जबकि आंशिक विकलांगता पर 1 लाख रुपये मिलता है. इस योजना का लाभ उठाने के बैंक खाता होना जरूरी है.