माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प (Microsoft Corp) के सीईओ सत्या नडेला (Satya Nadella) के बेटे जैन नडेला (Zain Nadella) का 26 साल की आयु में निधन हो गया. इस खबर से पूरा कॉरपोरेट जगत शॉक्ड रह गया है. जैन सेरेब्रल पाल्सी नामक बीमारी से पीड़ित थे. आइए जानते हैं कि जैन नडेला का व्यक्तित्व कैसा था और वह किन चीजों को पसंद करते थे.
म्यूजिक से था लगाव
जैन नडेला के बारे में बात करते हुए उनके पैरेंट्स सत्या नडेला एवं अनु नडेला के चेहरे पर एक अलग तरह की चमक आ जाती थी. वे जैन नडेला के म्यूजिक की च्वाइस और दिल जीतने वाली स्माइल की चर्चा करते नहीं थकते थे. जन्म से सेरेब्रल पाल्सी (Cerebral Palsy) बीमारी से जूझने वाले जैन अपने परिवार से बेहद मोहब्बत करते थे.
मेडिकल कंडीशन की वजह से संघर्ष
जैन दुनिया के टॉप कॉरपोरेट लीडर्स में शुमार सत्या नडेला की बेटे थे. लेकिन उनका जीवन संघर्षों से भरा रहा. इसकी वजह रही उनकी मेडिकल कंडीशन. जन्म के कुछ घंटों बाद ही जैन को Seattle Children’s Neonatal Intensive Care Unit (NICU) ले जाना पड़ा था. सेरेब्रल पाल्सी के साथ पैदा होने के कारण शुरुआती कुछ महीने उन्होंने काफी कठिन लड़ाई लड़ी. इस दौरान कई बार उन्हें लाइव-सेविंग ट्रीटमेंट दिया गया. जन्म के समय उनका वजन महज 3 पौंड था.
इस बीमारी के बारे में जानिए
ब्रेन के एबनॉर्मल डेवलपमेंट की वजह से किसी भी व्यक्ति में सेरेब्रल पाल्सी नामक बीमारी (Cerebral Palsy Causes) होती है. इसकी बीमारी लंबे समय तक चलती है. इसके ट्रीटमेंट प्लान में दवाइयों के अलावा कई तरह की थेरिपी शामिल होती हैं. कई बार सर्जरी की भी जरूरत पड़ती है.
नडेला परिवार ने इस क्षेत्र में उठाया कदम
जैन नडेला के मेडिकल कंडीशन की वजह से न्यूरो से जुड़े कंडीशन वाले बच्चों को लेकर नडेला परिवार के रेजिलिएंस, इम्पैथी और समपर्ण की कहानी की शुरुआत होती है. पूरा परिवार ऐसे बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए काम कर रहा है.