scorecardresearch
 

जन्माष्टमी पर शेयर बाजार में बम-बम... सेंसेक्स ने लगाई 600 अंकों की छलांग, ये 5 शेयर बने रॉकेट

Stock Market On Janmashtami : जन्माष्टमी के अवसर पर शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. बीएसई का सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा उछलकर कारोबार कर रहा है, तो वहीं एनएसई का निफ्टी फिर से 25,000 के पार निकल गया है.

Advertisement
X
जन्माष्टमी पर शेयर बाजार में जोरदार तेजी
जन्माष्टमी पर शेयर बाजार में जोरदार तेजी

पूरे देश में आज जन्माष्टमी (Janmashtami) का पर्व मनाया जा रहा है और भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में भी इसका उत्साह देखने को मिल रहा है. शेयर मार्केट के दोनों इंडेक्स Sensex-Nifty ने जोरदार शुरुआत की. एक ओर जहां बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा उछला, तो वहीं एनएसई का निफ्टी भी 25,000 के पार पहुंच गया. इस दौरान लॉर्जकैप कंपनियों में शामिल टीसीएस (TCS), Bjaj Finserve के शेयर में सबसे ज्यादा तेजी आई. 

सेंसेक्स में तूफानी तेजी, निफ्टी 25000 के करीब
सप्ताह के पहले दिन सोमवार को जन्माष्टमी के मौके पर शेयर बाजार में कारोबार तेजी के साथ शुरू हुआ. BSE Sensex 302 अंकों की बढ़त के साथ 81,388.26 के लेवल पर ओपन हुआ और ये तेजी बढ़ती चली गई. खबर लिखे जाने तक सुबह 10.10 बजे पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 645.15 अंक की तेजी के साथ 81,731.36 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. बीएसई के 30 में से 24 शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे. 

सेंसेक्स की तरह ही निफ्टी ने बाजार खुलने के साथ ही जोरदार तेजी पकड़ी. NSE Nifty 82 अंकों की उछाल के साथ 24,906.10 के स्तर पर खुला और कुछ ही देर में ये तूफानी रफ्तार से भागते हुए 25,000 के लेवल को फिर से पार कर गया. सुबह 10.10 बजे तक ये 191.65 अंक की बढ़त के साथ 25,014 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. 

Advertisement

निवेशकों ने झटके में कमाए 1.71 लाख करोड़
शेयर बाजार में तेजी के चलते निवेशकों ने ताबड़तोड़ कमाई कर ली. BSE Market Cap में आए उछाल पर गौर करें, तो बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बीएसई लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन 4,59,96,548.98 करोड़ रुपये था, जो कि सोमवार को शुरुआती कारोबार में 4,61,67,862.88 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इस हिसाब से निवेशकों की दौलत झटके में करीब 1.71 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई. 

सबसे ज्यादा इन 5 शेयरों में तेजी
मार्केट में तेजी के बीच जिन शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली. उनमें लार्जकैप कंपनियों में शामिल टीसीएस का शेयर (TCS Share) 1.60% चढ़कर 4535 रुपये के पार पहुंच गया. Bajaj FinServe Share 1.77% की उछाल के साथ 1668.80 रुये पर ट्रेड कर रहा था. इसके अलावा मिडकैप कंपनियों में Gillette Share 4% की तेजी लेते हुए 8795.90 रुपये पर और Policy Bazar Share 3.40% उछलकर 1742 रुपये पर पहुंच गया था. स्मालकैप कंपनियों में शामिल NIIT Ltd Share 20% चढ़कर 153.90 रुपये पर पहुंच गया. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement