scorecardresearch
 

हर दिन क्‍यों गिर रहा बाजार? 2 दिन में सेंसेक्‍स 1000 अंक टूटा, निवेशकों के 6 लाख करोड़ साफ!

पिछले दो दिनों से शेयर बाजार में गिरावट देखी जा रही है. इन दो दिनों के दौरान सेंसेक्‍स 1000 अंक से ज्‍यादा गिर गया है और निफ्टी में 350 अंकों की गिरावट आई है.

Advertisement
X
शेयर बाजार में गिरावट. (Photo: File/ITG)
शेयर बाजार में गिरावट. (Photo: File/ITG)

अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक के ब्‍याज दरों पर फैसले और संभावित अमेरिकी ट्रेड डील को लेकर अनिश्चितताओं से पहले शेयर बाजार में बिकवाली जारी है. शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेज गिरावट देखी गई. सेंसेक्‍स 436 अंक टूटकर   84666 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 120 अंक टूटकर 25,839 पर बंद हुआ. इस गिरावट के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय चावल पर नए टैरिफ लगाने का भी संकेत दिया है, जिससे बाजार में घबराहट और बढ़ गई है. 

सेंसेक्स में सबसे ज्‍यादा गिरावट एशियन पेंट्स के शेयरों में रही, जो 4.61% गिरकर 2,790.90 रुपये पर बंद हुआ. टेक महिंद्रा के शेयरों में 1.99% की गिरावट दर्ज की गई. अन्य प्रमुख गिरावट वाले शेयरों में HCL टेक्नोलॉजीज, टाटा स्टील, मारुति सुजुकी और सन फार्मा शामिल हैं, जो 1.78%, 1.56%, 1.16% और 1.05% गिरे. पांच शेयरों ICICI बैंक, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स और इंफोसिस ने सेंसेक्स की गिरावट में भारी योगदान दिया. 

क्षेत्रीय स्तर पर, बीएसई आईटी इंडेक्‍स 0.89% गिरकर 36,843 पर बंद हुआ, जो गिरावट का प्रमुख कारण था. बीएसई ऑटो इंडेक्‍स भी 0.63% की गिरावट के साथ 60,973.37 पर बंद हुआ. पिछले दो दिनों के दौरान शेयर बाजार में भारी गिरावट दिखी है. सेंसेक्‍स 1045 अंक टूट चुका है, जबकि निफ्टी 345 अंक टूट चुका है. 

निवेशकों को तगड़ा नुकसान 
BSE मार्केट कैप दो दिन पहले 470.96 लाख करोड़ रुपये था, जो घटकर 464.91 लाख करोड़ रुपये पर आ चुका है. इस हिसाब से देखा जाए तो निवेशकों को करीब 6 लाख करोड़ रुपये का नुकसान पिछले दो दिनों के दौरान हुआ है. 

Advertisement

162 शेयरों में लोअर सर्किट
कुल मिलाकर, बीएसई पर एक्टिव तरीके से कारोबार करने वाले 4,331 शेयरों में से 2,616 तेजी के साथ बंद हुए, 1550 गिरावट के साथ और 165 अनचेंज रहे . 67 शेयरों ने अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर को छुआ, जबकि 512 शेयरों ने अपने 52-सप्ताह के निचले स्‍तर को टच किया. इस बीच, 169 शेयरों ने अपने अपर सर्किट को टच किया और 162 शेयरों में निचला सर्किट लगा. 

क्‍यों टूटा शेयर बाजार? 
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों की शुरुआत नरम रुख के साथ हुई, जिससे हाल ही में मुनाफावसूली का दौर जारी रहा क्योंकि कल आने वाली अमेरिकी फेड पॉलिसी के नतीजों से पहले निवेशक सतर्क हो गए थे. उन्होंने आगे कहा कि रुपये में कमजोरी, विदेशी संस्थागत निवेशकों की निरंतर बिकवाली और अमेरिका-भारत व्यापार समझौते को लेकर बनी अनिश्चितता ने बाजार की धारणा को और प्रभावित किया है. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने वित्त‍ीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement