एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के नाम एक बड़ी उपलब्धि जुड़ी है और इसके पीछे उनकी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) है, जिसने इतिहास रच दिया है. दरअसल, रिलायंस का मार्केट कैपिटलाइजेशन (RIL MCap) 20 लाख करोड़ रुपये हो गया है और इस आंकड़े को छूने वाली ये पहली भारतीय कंपनी बन गई है.
RIL के शेयर में तेजी का असर
सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार (Share Market) में कारोबार शुरू होते ही रिलायंस के शेयरों (Reliance Stocks) में तेजी शुरू हो गई थी और कुछ ही देर में ये 2 फीसदी तक उछलकर 2958 रुपये के लेवल पर पहुंच गए, जो कि इसका ऑल टाइम हाई लेवल भी है. शेयर की कीमतों में आए इस उछाल के साथ ही कंपनी का मार्केट कैप भी 20 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया.
दो हफ्ते में 1 लाख करोड़ बढ़ी वैल्यू
Stock Market ओपन होने के साथ ही रिलायंस का शेयर 2911 रुपये के लेवल पर खुला था और खबर लिखे जाने तक इसने 2908 रुपये के लो-लेवल 2958 रुपये के हाई लेवल को छूआ. हालांकि, दो फीसदी चढ़ने के बाद इसमें मामूली गिरावट आई और ये 1.89 फीसदी की तेजी के साथ 2957 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से रिलायंस के शेयरों में जारी तेजी के चलते कंपनी की मार्केट वैल्यू में भी लगातार इजाफा हो रहा है. बीते दो सप्ताह में ही ये करीब 1 लाख करोड़ रुपये तक बढ़ गई है.
तेल से टेलीकॉम तक फैला कारोबार
तेल से लेकर टेलीकॉम सेक्टर तक कारोबार करने वाली मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस लगातार अपने कारोबार का विस्तार कर रही है और इसके साथ ही कंपनी की वैल्यू में भी इजाफा होता जा रहा है. इसी क्रम में ये अब 20 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैपिटल वाली पहली लिस्टेड भारतीय कंपनी बन गई है.
दुनिया के 11वें सबसे अमीर हैं मुकेश अंबानी
रिलायंस ग्रुप की प्रमुख कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की मार्केट वैल्यू में हाल ही में हुई तेज बढ़ोतरी का असर मुकेश अंबानी की नेटवर्थ (Mukesh Ambani Networth) पर भी नजर आ रहा है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaire Index) के मुताबिक, रिलायंस चेयरमैन की संपत्ति बढ़कर 109 अरब डॉलर पर पहुंच गई है और इतनी नेटवर्थ के साथ वे दुनिया के टॉप अरबपतियों (Worlds Top Billionaires) की लिस्ट में 11वें पायदान पर पहुंच गए हैं.
2024 में अब तक इतनी बढ़ी संपत्ति
Mukesh Ambani जहां दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 11वें नंबर पर है, तो वहीं एशिया और देश के सबसे अमीर इंसान भी हैं. खास बात ये है कि रिलायंस के शेयरों में तेजी के चलते इस साल 2024 में अब तक उनकी नेटवर्थ में जोरदार उछाल देखने को मिला है. ब्लूमबर्ग के मुताबिक, करीब डेढ़ महीने में ही मुकेश अंबानी की संपत्ति में 12.9 अरब डॉलर का उछाल आया है और वह इस अवधि में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप-10 अरबपतियों में शामिल हैं.