Petrol and Diesel Prices Today 20 June 2021: सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं. ईंधन की कीमत शनिवार को स्थिर रहने के बाद आज (रविवार) फिर पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. तेल कंपनियों ने रविवार यानी 20 जून 2021 को पेट्रोल (Petrol) के रेट में 29 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की जबकि डीजल (Diesel) 28 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. दिल्ली के बाजार में 20 जून को पेट्रोल बढ़कर 97.22 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.97 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.
जानें प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत
प्रमुख शहरों जैसे दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, और चेन्नई में आज पेट्रोल और डीजल का रेट रुपये प्रति लीटर में इस प्रकार है..
| शहर | पेट्रोल | डीजल |
| दिल्ली | 97.22 | 87.97 |
| मुंबई | 103.36 | 95.44 |
| कोलकाता | 97.12 | 90.82 |
| चेन्नई | 98.40 | 92.58 |
After remaining steady for a day, fuel prices increase again.
— ANI (@ANI) June 20, 2021
Petrol & diesel prices per litre - 97.22/litre & Rs 87.97/litre respectively in Delhi, Rs 105.43/litre & 96.65/litre in Bhopal, Rs 103.36/litre & Rs 95.44/litre in Mumbai and Rs 99.28/litres & Rs 93.30/litre in Patna pic.twitter.com/iBEsMSyvLm
शनिवार को स्थिर थी कीमत
शुक्रवार को ईंधन के दामों में हुई बढ़ोतरी के बाद शनिवार को पेट्रोल-डीजल के रेट स्थिर रहे. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गई है. देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल की कीमत 96.93 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 87.69 रुपये प्रति लीटर पर ही टिकी रही. इस दौरान मुंबई में पेट्रोल 103.08 रुपये प्रति लीटर, डीजल 95.14 प्रति लीटर बिका.
शनिवार को अन्य शहरों में ये रहे दाम
बेंगलुरु- पेट्रोल 100.17 रुपये जबकि डीजल की कीमत 92.97 रुपये प्रति लीटर रही
पटना- पेट्रोल 99.00 रुपये जबकि डीजल का भाव 93.01 रुपये प्रति लीटर रहा
रांची- पेट्रोल 92.91 रुपये और डीजल 92.57 रुपये प्रति लीटर रहा
भोपाल- पेट्रोल 105.13 रुपये जबकि डीजल का भाव 96.35 रुपये प्रति लीटर रहा
शुक्रवार (18 जून) को बढ़े थे पेट्रोल-डीजल के दाम
18 जून यानी शुक्रवार को पेट्रोल 27 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था. वहीं, डीजल के दामों में 28 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी.
ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम प्रतिदिन अपडेट किए जाते हैं. ऐसे में आप सिर्फ एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP