घरेलू शेयर बाजार भले ही इस साल की शुरुआत से अब तक प्रेशर में हैं, लेकिन अडानी समूह की कंपनियों (Adani Group Companies) के शेयरों में जबरदस्त रैली देखी जा रही है. अडानी समूह की सातों लिस्टेड कंपनियों (Adani Group Listed Companies MCap) के शेयरों में आई जबरदस्त रैली का ही कमाल है कि गौतम अडानी (Gautam Adani) फिलहाल दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन चुके हैं. पिछले दो साल के दौरान अडानी समूह की कंपनियों में गौतम अडानी की होल्डिंग वैल्यू (Gautam Adani Networth) बढ़कर 112 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई है, जो किसी भी अन्य अरबपतियों की तुलना में कहीं ज्यादा है.
दो साल में 40वें पायदान से तीसरे तक
आंकड़ों पर गौर करें तो गौतम अडानी की नेटवर्थ 02 साल पहले महज 30.7 बिलियन डॉलर थी, जो अभी करीब 143 बिलियन डॉलर हो चुकी है. इसका मतलब हुआ कि इन दो सालों में गौतम अडानी की नेटवर्थ में 365 फीसदी की तेजी आई है. अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों की जबरदस्त रैली के दम पर इन दो सालों में अडानी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में 40वें पायदान से उछलकर तीसरे स्थान पर पहुंच चुके हैं.
2022 में इतनी बढ़ी अडानी की नेटवर्थ
सिर्फ साल 2022 की बात करें तो अडानी की होल्डिंग वैल्यू अब तक 66.2 बिलियन डॉलर बढ़ी है. यह सेंसेक्स की ब्लू चिप कंपनियों स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), एचडीएफसी (HDFC), भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और एलआईसी (LIC) आदि के मार्केट कैप से भी ज्यादा है. इस साल के दौरान दुनिया के 10 सबसे अमीर व्यक्तियों में सिर्फ अडानी और अंबानी ही हैं, जिनकी नेटवर्थ बढ़ी है. साल 2022 में अब तक अडानी की नेटवर्थ 66.2 बिलियन डॉलर और अंबानी की नेटवर्थ (Mukesh Ambani Networth) 04 बिलियन डॉलर बढ़ी है.
इस तरह बढ़ा अडानी समूह का एमकैप
अडानी की कंपनियों के शेयरों में आई रैली का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि साल 2022 में भारत की सभी लिस्टेड कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में जो तेजी आई है, उसमें करीब 79 फीसदी योगदान अकेले अडानी समूह का है. बीएसई पर लिस्टेड सभी कंपनियों का एमकैप इस साल अब तक 12.74 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है. वहीं इस दौरान अडानी समूह की सातों लिस्टेड कंपनियों का एमकैप 10.05 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है. इस दौरान टीसीएस (TCS), इंफोसिस (Infosys), विप्रो (Wipro), एलआईसी (LIC) और एचसीएल टेक (HCL Tech) का एमकैप 08 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा कम हुआ है.
अडानी समूह की कंपनियों में ऐसी रैली
साल 2022 में अब तक निफ्टी इंडेक्स में महज 01 फीसदी की तेजी आई है. वहीं अडानी समूह की कंपनियों की बात करें तो इस दौरान सातों कंपनियों में औसतन 127 फीसदी की रैली आई है. अडानी पावर (Adani Power) के शेयर इस दौरान सबसे ज्यादा 313 फीसदी चढ़े हैं. हाल ही में लिस्ट हुई अडानी विल्मर (Adani Wilmar) ने अब तक 155 फीसदी रिटर्न दिया है. इसी तरह अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने 95 फीसदी, अडानी पोर्ट (Adani Port) ने 17 फीसदी, अडानी टोटल (Adani Total Gas) ने 112 फीसदी, अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) ने 127 फीसदी और अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) ने 80 फीसदी का रिटर्न दिया है.