कोविड-19 के मामले में लगातार वृद्धि हो रही है. ऐसे में फ्लाइट की टिकट करा चुके लोग इस उलझन में हैं कि उन्हें टिकट कैंसिल करा देना चाहिए या फिर यात्रा करनी चाहिए? हालांकि, देश की प्रमुख एयरलाइन कंपनियों ने लोगों की इस उलझन और कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए यात्रियों को एक खास सुविधा दी है.
Air India, Indigo और Vistara जैसी प्रमुख Airlines ने यात्रियों को 31 मार्च तक के घरेलू फ्लाइट टिकट को बिना किसी शुल्क के किसी और तारीख के लिए Reschedule कराने का विकल्प पेश किया है. इससे लोग अपनी सहूलियत के हिसाब से अपने यात्रा की तारीखों में बदलाव कर सकते हैं.
Air India ने दिया ये ऑप्शन
Air India ने ट्वीट किया है, 'कोविड-19 के मामलों में वृद्धि की वजह से पैदा हुई अनिश्चितता की स्थिति को देखते हुए Air India 31 मार्च, 2022 से पहले के कंफर्म टिकट पर तारीख या फ्लाइट संख्या या सेक्टर में बदलाव की सुविधा दे रही है.'
20% फ्लाइट कैंसल करेगी IndiGo
दूसरी ओर, IndiGo ने अनुमान जाहिर किया है कि उसे अपनी 20% शिड्यूल्ड फ्लाइट को कैंसल करना होगा. एयरलाइन ने बयान जारी कर कहा है, 'ग्राहकों की जरूरत को देखते हुए IndiGo तारीख में बदलाव का शुल्क माफ कर रही है और 31 मार्च 2022 तक की फ्लाइट के लिए 31 जनवरी 2022 तक की सभी बुकिंग में बिना किसी शुल्क के बदलाव का ऑप्शन दे रही है.'
ये एयरलाइन भी दे रही हैं सुविधा
इसी बीच Vistara के प्रवक्ता ने कहा, 'कोविड-19 के मामलों में अचानक वृद्धि और विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा लागू यात्रा प्रतिबंधों और क्वारांटीन के नियमों के चलते हम हवाई यात्रा की मांग में कमी देख रहे हैं. Vistara में हम स्थिति पर करीबी निगाह बनाए हुए हैं और मांग के हिसाब से क्षमता को एडजस्ट कर रहे हैं.'
Vistara ने भी सभी यात्रियों को बिना किसी शुल्क के डेट चेंज करने की सहूलियत दी है. कंपनी इसको लेकर यात्रियों को ईमेल करेगी. यह सुविधा 31 मार्च, 2022 तक की टिकटों के लिए है.