scorecardresearch
 

Gold-Silver Price Today: आज फिर सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट, जानें 10 ग्राम गोल्ड का रेट

Gold-Silver Price Today: इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक आज सोना चांदी की कीमतों में गिरावट हुई है. इसी के साथ आज सोने के भाव 47010 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है.

Advertisement
X
Gold Rate Silver Price Today 09 September 2021
Gold Rate Silver Price Today 09 September 2021

Gold Rate Silver Price Today 09 September 2021: भारत में सोना और चांदी की खरीदारी करना बेहद शुभ माना जाता है. आने वाले महीनों में त्योहार का सीजन शुरू हो जाएगा. तब सोना-चांदी की खरीदारी भी तेज हो जाएगी. हालांकि, उससे पहले ही भारतीय सर्राफा बाजार में लगातार कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है. इस हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार 9 सितंबर को सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है.

क्या है आज सोना चांदी का भाव

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक बुधवार के मुकाबले आज यानी गुरुवार को 999 शुद्धता वाले सोना के दाम में 193 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. इसी के साथ सोना का आज भाव  47010 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं, चांदी की कीमतों में भी भारी गिरावट देखने को मिली है. 999 शुद्धता वाली चांदी आज 1,087 रुपये सस्ती हुई है. इसी के साथ चांदी का रेट आज 63362 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. 

  शुद्धता  बुधवार शाम का भाव गुरुवार सुबह का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 47203 47010
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995  47014 46822
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916  43238 43061
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750  35402
35258
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585  27614 27501
चांदी (प्रति 1 किलो) 999  64449 63362


शाम में ये रहा भाव

Advertisement

शाम के समय सोना और चांदी दोनों की कीमतों में उछाल आया है. 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट गोल्ड का रेट 47159 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी का रेट 64067 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है.

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

कैसे करें सोने की शुद्धता की पहचान?

24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध माना जाता है, लेकिन  24 कैरेट गोल्ड की ज्वेलरी नहीं बनती है.आम तौर पर ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें 91.66 फीसदी सोना होता है. अगर आप 22 कैरेट सोने की ज्वेलरी लेते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इसमें 22 कैरेट गोल्ड के साथ 2 कैरेट कोई और मेटल मिक्स किया गया है. 

ज्वेलरी में शुद्धता को लेकर हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं, और ये निशान ज्वेलरी में होते हैं. इसमें से एक कैरेट को लेकर लेकर होता है. अगर 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916, 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 और 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. वहीं अगर ज्वेलरी 14 कैरेट की होगी तो उसमें 585 लिखा होगा.

Advertisement

आप खुद ज्वेलरी में इस निशान को देख सकते हैं. इससे शुद्धता में शक नहीं रहता.असली हॉलमार्क पर भारतीय मानक ब्यूरो का तिकोना निशान होता है. जो सोने की कैरेट की शुद्धता के निशान के बगल में होता है.


 

Advertisement
Advertisement