scorecardresearch
 

Trump Tariff: कहां-कहां फूटा ट्रंप का 'टैरिफ बम'? ये रही पूरी लिस्ट... जानिए भारत को लेकर बड़ा अपडेट

Donald Trump ने अब तक ब्राजील, कनाडा, मेक्सिको से लेकर यूरोपीय यूनियन तक पर अपना टैरिफ बम फोड़ा है और इन पर 50 फीसदी तक का टैरिफ लगाया है. 1 अगस्त को Trump Tariff लागू होने की डेट तय की गई है और इससे पहले कई और देशों का ऐलान हो सकता है.

Advertisement
X
लगातार दुनिया के तमाम देशों पर फूट रहा ट्रंप का टैरिफ बम (File Photo-ITG)
लगातार दुनिया के तमाम देशों पर फूट रहा ट्रंप का टैरिफ बम (File Photo-ITG)

डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का टैरिफ बम लगातार एक के बाद एक देश पर फूटता जा रहा है. जहां इसकी शुरुआत करते हुए जापान-साउथ कोरिया समेत एक साथ 14 देशों को Tariff Letter भेजे गए थे, तो वहीं इसके बाद कभी सात, तो कभी दो या तीन देशों पर टैरिफ ऐलान का सिलसिला जारी है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने अभी तक सबसे ज्यादा 50 फीसदी का टैरिफ ब्राजील (US Tariff On Brazil) पर ठोका है, तो  हाल ही में उन्होंने मेक्सिको और यूरोपीय यूनियन पर भी 30 फीसदी का टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. इस बीच लिस्ट से भारत का नाम अभी तक गायब है और भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील (India-US Trade Deal) पर भी जल्द घोषणा होने की उम्मीद जताई जा रही है. 

क्या ट्रंप टैरिफ फिर बढ़ा सकता है ट्रेड वॉर?
अमेरिकी के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सबसे हालिया टैरिफ ऐलान में Mexico-European Union शामिल हैं. बीते सप्ताह शनिवार अमेरिका ने दोनों पर 30 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की है और ये अगले महीने की पहली तारीख यानी 1 अगस्त से लागू हो जाएगा. खास बात ये है कि 27 सदस्यीय EU भी अमेरिका के साथ एक ट्रेड डील पर बातचीत के दौर में है और इसके ऐलान से पहले ही टैरिफ बम फूटने से Trade War की आशंका गहरा गई है.

यूरोपियन यूनियन कमीशन की प्रेसिडेंट उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने भी अमेरिका के फैसले पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यूरोपीय संघ के निर्यात पर 30% टैरिफ अटलांटिक के दोनों ओर के व्यवसायों, उपभोक्ताओं और मरीजों के लिए झटका होगा. 

Advertisement

अब तक इन देशों पर 25% से 50% तक टैरिफ
अमेरिका की ओर से अब तक करीब 25 देशों के लिए नए टैरिफ का ऐलान किया जा चुका है और इन्हें ट्रंप टैरिफ लेटर भी भेजे जा चुके हैं. इन लेटर्स में उन पर लगाए गए टैरिफ के साथ ही इसके पीछे के कारणों के बारे में भी बताया गया है. अगर नजर डालें, अब तल तमाम देशों पर लगाए गए Tariff Rates के बारे में तो ट्रंप ने सबसे बड़ा झटका ब्राजील को दिया है.  

देश टैरिफ 
ब्राजील 50%
म्यांमार 40%
लाओस 40%
कंबोडिया 36%
थाईलैंड 36%
बांग्लादेश 35%
सर्बिया 35%
कनाडा 35%
इंडोनेशिया 32%
मेकिस्को 30%
यूरोपियन यूनियन 30%
दक्षिण अफ्रीका 30%
बोस्निया और हर्जेगोविना 30%
श्रीलंका 30%

अन्य देशों की बात करें, जिनपर ट्रंप टैरिफ लगाया है, उनमें अल्जीरिया पर 30 फीसदी, इराक पर 30 फीसदी और लीबिया पर 30 फीसदी का टैरिफ लगा है. इसके साथ ही जापान, कजाकिस्तान, मलेशिया, साउथ कोरिया, ट्यूनिशिया, फिलीपींस, ब्रूनेई और मेल्दोवा पर Donald Trump ने 25 फीसदी के टैरिफ का ऐलान किया है. 

20% से नीचे सकता है भारत पर टैरिफ
एक ओर जहां ट्रंप की ओर से तमाम देशों की टैरिफ लिस्ट शेयर कर दी गई है, तो वहीं अब तक भारत का नाम इसमें शामिल नहीं किया गया है. दरअसल, इसके पीछे कारण ये है कि अमेरिका-भारत के बीच अभी ट्रेड डील (India-US Trade Deal) अभी फाइनल नहीं हो पाई है. बीते दिनों कनाडा पर 35 फीसदी टैरिफ का ऐलान करते हुए ट्रंप की ओर से भारत पर टैरिफ को लेकर जो संकेत दिए गए, उसके मुताबिक, US Tariff On India 20 फीसदी के नीचे रह सकता है. Trump ने कहा था कि जरूरी नहीं है कि हर देश को लेटर भेजा जाए, जो व्‍यापारिक साझेदार हैं, उनपर 15 से 20 फीसदी तक ही होगा. 

Advertisement

India-US ट्रेड डील पर नजर 
भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर ट्रंप खुद ये दावा कर चुके हैं कि ये फैसले के बेहद करीब है. हालांकि, एग्रीकल्चर और डेयरी सेक्टर पर बात अटकने के कारण इस पर मुहर नहीं लग सकी है. अब ताजा अपडेट की बात करें, तो भारतीय वार्ताकारों का एक दल फिर वाशिंगटन जाने वाला है और वहां पर अमेरिकी अधिकारियों से इस डील को लेकर चर्चा करके मामला सुलझाने वाला है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द इस पर फैसला हो सकता है. अगले सप्ताह भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) की चाल पर भी इससे जुड़े किसी भी ऐलान का असर देखने को मिल सकता है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement