बिहार में एनडीए की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. राजनीति में चाचा और भतीजे की लड़ाई एक नए मुकाम पर पहुंच गई है. लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने चाचा पशुपति कुमार पारस की बजाय भतीजे चिराग पासवान पर भरोसा जताया है. पशुपति कुमार पारस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में निराशा जताई और कहा कि हमारा दरवाजा खुला है. हालांकि उन्होंने बीजेपी से इस निर्णय पर पुनर्विचार करने का भी आग्रह किया है और हाजीपुर से चुनीव लड़ने का ऐलान कर दिया है. देखें ये वीडियो.