scorecardresearch
 

Bihar: निलंबित ASI के घर से मिला हथियारों का जखीरा, AK-47 और 1.40 करोड़ कैश बरामद

समस्तीपुर जिले के सुल्तानपुर गांव में निलंबित एएसआई सरोज सिंह के घर पटना एसटीएफ और समस्तीपुर पुलिस ने संयुक्त छापेमारी की. वहां से AK-47, इंसास राइफल, भारी मात्रा में जिंदा कारतूस, 1.40 करोड़ नकद और जमीन के कागजात बरामद हुए. सरोज सिंह समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को बड़ी साजिश की आशंका है. जांच जारी है.

Advertisement
X
निलंबित ASI के घर से मिली AK-47
निलंबित ASI के घर से मिली AK-47

समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में सोमवार को पटना एसटीएफ और समस्तीपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. निलंबित एएसआई सरोज सिंह के घर छापेमारी कर हथियारों का जखीरा बरामद किया गया.

सुबह करीब 3 बजे पुलिस ने सरोज सिंह के घर को चारों तरफ से घेर लिया गया. तलाशी में AK-47, इंसास राइफल, भारी मात्रा में जिंदा कारतूस, नगद 1.40 करोड़ रुपए, करोड़ों की जमीन से जुड़े दस्तावेज और कई फर्जी मोहर बरामद किए गए.

निलंबित एएसआई के घर से मिला हथियारों का जखीरा

पुलिस ने सरोज सिंह के अलावा परशुराम सिंह, विश्वजीत सिंह (सुल्तानपुर), निशांत कुमार राय (भूथरी बछवारा, बेगूसराय), और मुन्ना यादव (जलालपुर मोहनपुर) को भी गिरफ्तार किया. बताया गया कि प्रिंस मुखिया और नवीन सिंह की हत्या की साजिश के लिए इन हथियारों को जुटाया गया था. इसकी जानकारी एसटीएफ को पहले ही मिल गई थी.

छापेमारी के बाद सरोज सिंह की निशानदेही पर पटना के कई ठिकानों पर भी कार्रवाई की गई. वहां से 1.40 करोड़ रुपये नकद और जमीन संबंधी कागजात मिले. सरोज सिंह पहले जहानाबाद में ट्रैफिक पुलिस में कार्यरत था. उस पर मोहिउद्दीननगर थाने में पहले से 9 आपराधिक केस दर्ज हैं.

Advertisement

आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी

पुलिस का कहना है कि एक बड़ी वारदात को होने से पहले ही टाल दिया गया. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और उनके आपराधिक नेटवर्क की जांच की जा रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement