scorecardresearch
 

शहर में निकली रामलला की शोभायात्रा, महिलाओं और बच्चों ने बरसाए फूल

बिहार के समस्तीपुर जिले में भगवान राम के भक्तों ने शहर में रामलला की भव्य शोभायात्रा निकाली. इस दौरान महिलाओं और बच्चों ने जमकर फूल बरसाए और जय श्रीराम का उदघोष भी हुआ. शोभायात्रा में शामिल लोगों में अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह की खुशी नजर आई.

Advertisement
X
शहर में निकली रामलला की शोभायात्रा.
शहर में निकली रामलला की शोभायात्रा.

बिहार के समस्तीपुर में रामलला की भव्य शोभायात्रा निकाली गई. इस दौरान महिलाओं और बच्चों ने रथ पर सवार होकर फूल बरसाए. इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. शोभायात्रा के दौरान बच्चे भगवान राम और लक्ष्मण के स्वरूप में नजर आए.

जानकारी के अनुसार, रामलला की यह शोभायात्रा मोहनपुर से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्ग से गुजरी, जिसमें बड़ी संख्या में रामभक्त शामिल हुए. बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम की भव्य प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इसी को लेकर पूरा देश भगवान राम की भक्ति में डूब गया है.

शहर में निकली रामलला की शोभायात्रा, महिलाओं और बच्चों ने बरसाए फूल

समस्तीपुर में भी राम भक्तों ने श्री राम जानकी मठ से रामलला की भव्य शोभायात्रा निकाली, जिसमें काफी संख्या में महिलाएं, बच्चे शामिल हुए. इस दौरान राम भक्तों ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर खुशी का इजहार किया. इस शोभायात्रा में मुख्य रूप से श्री राम दरबार, कीर्तन मंडली व संगीतमय रथ आकर्षण का केंद्र रहा. शोभा यात्रा में शामिल राम भक्त सनातनी लोगों से 22 जनवरी को हर घर दीप जलाने और मंदिरों में पूजा पाठ करने का आग्रह कर रहे थे.

शहर में इन रास्तों से गुजरी रामलला की शोभायात्रा

Advertisement

शोभायात्रा जिन जिन मार्गों से गुजरी, वहां का वातावरण श्री राम के नारों से गुंजायमान हो उठा. अयोध्या में श्री राम मंदिर बनने और प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में उत्साह नजर आया. यहां रामलला की शोभायात्रा मोहनपुर से चलकर चीनी मिल चौक, स्टेशन रोड, बंगाली टोला, बहादुरपुर, गोला रोड होते हुए खाटू श्याम मंदिर पर समाप्त हुई.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement