scorecardresearch
 

गठरी में बंधा मिला कटा हुआ सिर..., डॉग स्क्वाड ने ढूंढा पुआल से ढंका मृतक का धड़

कटिहार में एक खेत में कपड़े से बंधा एक कटा हुआ सिर बरामद हुआ. वहीं इससे मात्र 20 मीटर की दूरी पर पुआल से ढंका मृतक का धड़ भा मिला. इसके बाद से पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई.

Advertisement
X
गठरी में बंधा मिला कटा हुआ सिर
गठरी में बंधा मिला कटा हुआ सिर

बिहार के कटिहार में उस समय सनसनी मच गई जब कदवा थानाक्षेत्र में एक खेत में कपड़े से बंधा एक कटा हुआ सिर बरामद हुआ. वहीं इससे मात्र 20 मीटर की दूरी पर पुआल से ढंका हुआ धड़ भी मिला.

Advertisement

गठरी में मिला कटा हुआ सिर

खेत में काम करने पहुंचे मजदूरों ने जब एक गठरी में एक पुरुष का कटा हुआ सिर देखा तो इसकी सूचना गांव वालों को दी. देखते ही देखते घटना की खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए. सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस और अधिकारी भी पहुंच गए. पुलिस ने तत्काल जांच शुरू कर दी, FSL की टीम और डॉग स्क्वाड भी मौके पर पहुंचा. FSL की टीम के द्वारा वैज्ञानिक साक्ष्य इकठ्ठा किए जा रहे हैं. 

'शव किसी बाहरी व्यक्ति का'

वहीं डॉग स्क्वाड की मदद से ही पुआल से ढंका धड़ बरामद किया गया है.पूर्व सरपंच मनोज कुमार यादव ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में इस तरह की घटना पहली बार हुई है जो निंदनीय है. देखने से लगता है कि जिसकी हत्या हुई है वह कोई बाहरी व्यक्ति है.

Advertisement

सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की तलाश

घटनास्थल पर पहुंचे डीएसपी ने पूरी घटना को बताते कहा है कि सभी बिंदुओं पर जांच करते हुए शव की पहचान करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. सीसीटीवी कैमरा फुटेज की मदद से घटना में शामिल अपराधियों की भी पहचान की जा रही है.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement