scorecardresearch
 

ट्रांसपेरेंट बॉडी... 150Km की रेंज और 15 मिनट में चार्ज! इंडियन कंपनी ने पेश की दुनिया की पहली हाई-वोल्टेज इलेक्ट्रिक बाइक

Raptee ने इस बार तमिलनाडु ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट (TNGIM-24) में अपनी एक नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को पेश किया है, जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि ये दुनिया की पहली हाई-वोल्टेज इलेक्ट्रिक बाइक है. इसकी बॉडी पूरी तरह से ट्रांसपेरेंट है.

Advertisement
X
Raptee Electric Motorcyle
Raptee Electric Motorcyle

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड के साथ-साथ लगातार नए प्लयेर्स की एंट्री भी हो रही है. जहां एक तरफ ओला, एथर, बजाज और हीरो जैसे दिग्गज इस सेग्मेंट को रफ्तार दे रहे हैं वहीं नए स्टार्ट-अप ने कंपटीशन और बढ़ा रखा है. इस बार तमिलनाडु ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट (TNGIM-24) में चेन्नई बेस्ड एक नए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर प्लेयर Raptee ने अपनी एक नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को पेश किया है, जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि ये दुनिया की पहली हाई-वोल्टेज इलेक्ट्रिक बाइक है. 

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की दुनिया में Raptee एक नया नाम जरूर है लेकिन कंपनी की योजनाएं काफी मजबूत हैं. कंपनी ने चेन्नई में 4 एकड़ में अपनी पहली फैक्ट्री लगाई है, जो योजना है कि शुरुआत में 85 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. इस फेसिलिटी में वाहनों के लिए रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर के अलावा अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है. कंपनी इस फैक्ट्री से सालाना 1 लाख यूनिट्स के प्रोडक्शन का लक्ष्य लेकर चल रही है. इसमें एक डेडिकेटेड बैटरी पैक असेंबली लाइन भी शामिल है.

Raptee Electric Motorcyle

कैसी है नई मोटरसाइकिल:

Raptee के पहले इलेक्ट्रिक बाइक की बात करें तो कंपनी ने इसे ट्रांसपेरेंट बॉडी दिया है, जो कि बाइक के भीतर के मैकेजिनिज़्म को काफी हद तक पारदर्शी रखता है. जहां ये बाइक के लुक को बाकियों से अलग करता है वहीं इसकी मजबूती को लेकर भी कंपनी काफी आसक्त है. इसे एक स्पोर्टी लुक और डिज़ाइन के साथ ही, स्प्लिट सीट दिया गया है. इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी मैकेनिज़्म को कंपनी न बाइक के फ्यूलटैंक (केवल दिखाने के लिए) के नीचले हिस्से में दिया है, जो कि ग्लॉस के चलते पूरी तरह से दिखाई देता है. चार्जिंग पोर्ट को फ्यूल टैंक के उपर की तरफ दिया गया है. 

Advertisement

पावर और परफॉर्मेंस: 

कंपनी का दावा है कि, सिंगल चार्ज में ये इलेक्ट्रिक बाइक 150 किलोमीटर तक का रेंज देगी. इसकी टॉप स्पीड 135 किलोमीटर प्रतिघंटा है और पिक-अप के मामले में भी इसका कोई जवाब नहीं है, कंपनी का दावा है कि ये बाइक महज 3.5 सेकंड में ही 0 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इसे किसी भी CCS2 चार्जिंग स्टेशन पर आसानी से चार्ज किया जा सकता है. बताया गया है कि, इसकी बैटरी महज 15 मिनट में इतना चार्ज हो जाती है कि ये आपको तकरीबन 40 किलोमीटर तक का रेंज देगी. वहीं 45 मिनट में इसकी बैटरी तकरीबन 80% तक चार्ज हो जाती है. 

Raptee Electric Motorcyle

प्राइस और लॉन्च: 

कंपनी का कहना है कि, इस इलेक्ट्रिक बाइक को इसी साल अप्रैल महीने में लॉन्च करने की योजना है. कंपनी ने पहला प्रोडक्शन रेडी मॉडल तैयार कर लिया है और इसे ही तमिलनाडु समिट में दिखाया गया था. कंपनी अपने प्रोडक्शन और अन्य नेटवर्क इत्यादि के बारे में पूरी तरह से तैयार है. हालांकि लॉन्च से पहले अभी इस बाइक की कीमत के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. कंपनी साल 2019 से इस इलेक्ट्रिक बाइक पर काम कर रही है. 

---- समाप्त ----
Advertisement
Advertisement