'बेटियों को मना किया था, लेकिन नादानी में...', अश्लील वीडियो बनाने वाली संभल की महक-परी की मां ने कही ये बात

Sambhal News: जमानत पर छूटी महक और निशा उर्फ परी की मां ने कहा है कि आज के बाद हमारी बेटियां इस तरह के वीडियो नहीं बनाएंगी. अभी तक जो भी वीडियो बने, वह नादानी में बनाए गए थे.

Advertisement
संभल की महक और परी बनाती थीं अश्लील वीडियो (Photo: Screengrab) संभल की महक और परी बनाती थीं अश्लील वीडियो (Photo: Screengrab)

अभिनव माथुर

  • संभल ,
  • 17 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:24 AM IST

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो बनाने वाली जिन लड़कियों पर पुलिस ने एक्शन लिया, अब उनकी मां का बयान सामने आया है. जमानत पर छूटी महक और निशा उर्फ परी की मां ने कहा है कि आज के बाद हमारी बेटियां इस तरह के वीडियो नहीं बनाएंगी. अभी तक जो भी वीडियो बने, वह नादानी में बनाए गए थे. लेकिन अब बेटियां इस तरह के वीडियो कंटेट नहीं शूट करेंगी. 

Advertisement

महक और निशा की मां महिमा का दावा है कि उन्होंने दोनों बेटियों को मना किया था कि वो इस तरह के वीडियो ना बनाएं, मगर दोनों ने उनकी बात नहीं मानी. पर अब उन्हें सख्त हिदायत दी है कि आगे से ऐसा कोई वीडियो ना बनाएं, जिससे लोगों को आपत्ति हो, या गलत लगे.

यह भी पढ़ें: '...तो ढंग से कराऊंगा ट्रीटमेंट', गिरफ्तारी के बाद भी हंस रही थीं संभल की 'रीलबाज' लड़कियां, SP ने दी चेतावनी, VIDEO

बकौल महिमा- अब जज ने भी कह दिया है तो इस तरह के वीडियो बिल्कुल नहीं बनेंगे. नादानी में बच्चे कभी-कभी इस तरह के काम कर जाते हैं. लेकिन अब से नहीं होगा. कोई गाली-गलौच नहीं होगी. बेटियां समझदारी से काम करेंगी. 

दरअसल, संभल के असमोली थाना इलाके के शाहबाजपुर कला गांव की तीन युवतियों- महक, निशा उर्फ परी, हिना और उनके साथी जर्रार आलम को बीते दिनों गिरफ्तार किया गया था. पकड़े गए अभियुक्तों पर आरोप है ये लोग सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो अपलोड करते हैं, जिनमें अश्लीलता, भद्दे इशारे, गंदी-गंदी गालियां होती हैं. देखें वीडियो- 

Advertisement

यह भी पढ़ें: अश्लील इशारे और गाली देकर कमा लेती थीं 35 हजार रुपये महीना, संभल पुलिस के सामने महक और परी का कुबूलनामा

ग्रामीणों की शिकायत पर संभल पुलिस ने इनके खिलाफ मामला दर्ज किया, हालांकि इन चारों को कोर्ट से जमानत मिल गई. पुलिस ने युवतियों को चेतावनी दी है कि अगर वे दोबारा से ऐसे वीडियो बनाएंगी तो उनपर सख्त एक्शन लिया जाएगा. खुद एसपी केके बिश्नोई ने भी युवतियों को फटकार लगाई थी. फिलहाल, महक और परी ने कोर्ट में माफी मांगी है और भरोसा दिलाया है कि आगे से वह इस तरह के  वीडियोज नहीं बनाएंगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement