22 सेकेंड में मौत... बिजली के तार में छुआ डंडा और युवक ने तड़पकर तोड़ द‍िया दम, डरा देगा ये VIDEO

महोबा जिले में करंट लगने से एक युवक की तड़पकर मौत हो गई. हादसा घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. 22 सेकेंड के वीडियो में युवक की मौत लाइव कैद हो गई.

Advertisement
महोबा में करंट की चपेट में आया युवक महोबा में करंट की चपेट में आया युवक

नाह‍िद अंसारी

  • महोबा ,
  • 03 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST

यूपी के महोबा जिले में करंट लगने से एक युवक की तड़पकर मौत हो गई. हादसा घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. 22 सेकेंड के वीडियो में युवक की मौत लाइव कैद हो गई. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 

Advertisement

दरअसल, मंदिर जाने की तैयारी में लगे परिवार का उत्साह और खुशी उस समय मातम में तब्दील हो गई जब 35 वर्षीय देवेंद्र की करंट की चपेट में आ जाने से मौत हो गई. उसकी मौत का लाइव वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई हैरत में पड़ गया कि कैसे लापरवाही के चलते युवक की चंद सेकेंड में जान चली गई.  

बता दें कि महोबा के चांदों गांव निवासी देवेंद्र शहर के मोहल्ला जसोदा नगर निवासी अपने ममेरे परिजन सुरेंद्र सिंह के यहां हो रहे धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आया था. बताया जा रहा है कि प्रत्येक वर्ष आषाढ़ मास में सुरेंद्र सिंह परिवार के कल्याण, सुख, समृद्धि के लिए मंदिर में पूजा-अर्चना और प्रसाद चढ़ाते रहे हैं. इस परंपरा के तहत सभी लोग घर में मंदिर जाने की तैयारी कर रहे थे, जहां ये दर्दनाक हादसा घटित हो गया. 

Advertisement

परिजन बताते हैं कि घर में सभी लोग मंदिर की पूजा को लेकर तैयारी कर रहे थे. कोई प्रसाद बना रहा था तो कोई मंदिर में फूल जल चढ़ाने की व्यवस्था करने में लगा था. इसी बीच देवेंद्र मंदिर में झंडा ले जाने के लिए बड़ा बांस का डंडा लेकर जैसे ही घर के मुख्य गेट में प्रवेश किया तभी मकान के ऊपर से निकली 33 केवी विद्युत लाइन से डंडा छू गया और वो करंट की चपेट में आ गया. 

इससे पहले कोई कुछ समझ पाता डंडे में उतरे करंट की चपेट में देवेंद्र आ गया और देखते ही देखते उसने दम तोड़ दिया. बरसात के चलते बांस के डंडे में नमी होने के कारण विद्युत लाइन से करंट उतर आया था. करंट के तेज झटके से गिरे देवेंद्र का सिर लोहे के गेट से टकराया और वो जमीन पर धड़ाम से गिर पड़ा. पास में मौजूद परिजन उसके हाथ-पैर और सीने को मलने लगे मगर तब तक देर हो चुकी थी. 

परिजन देवेंद्र को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया. मंदिर जाने की खुशी देखते ही देखते मातम में बदल गई. सीसीटीवी फुटेज में मौत का ये दर्दनाक मंजर कैद हो गया. लोगों का कहना है कि यदि युवक बांस का डंडा ले जाने में एहतियात बरतता तो शायद यह घटना घटित नहीं होती और उसकी जान भी बच जाती. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement