होटल के कमरे में मिली ऐसी चीजें, शर्मिंदा हो गई लड़की, बोली- 'सरासर बदतमीजी है...'

हाल में एक महिला के साथ पेरिस ट्रिप पर जो हुआ वह कुछ ज्यादा ही अजीब था. ट्विटर पर @‌eemeecee आईडी से महिला ने सब कुछ बताया तो लोग हैरान रह गए. ये शर्मिंदा कर देने वाली चीजें थीं.

Advertisement
photo: twitter@‌eemeecee photo: twitter@‌eemeecee

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:06 PM IST

किसी ट्रिप पर होटल या होम स्टे में रुकने पर कमरों में ठीक सफाई न होने के चलते बचा हुआ खाना या किसी को कोई सामान मिल जाना आम बात है. लेकिन कई बार लोगों को कुछ ऐसी चीजें मिल जाती हैं जो हैरान कर देती हैं. हाल में एक महिला के साथ पेरिस के ट्रिप पर कुछ ऐसा ही हुआ लेकिन ये कुछ ज्यादा ही अजीब था. ट्विटर पर @‌eemeecee आईडी से महिला ने सब कुछ बताया तो लोग हैरान रह गए. ये शर्मिंदा कर देने वाली चीजें थीं.

Advertisement

इस चौंकाने वाली बात को लेकर ट्विटर पर महिला के पोस्ट पर 700 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. पोस्ट में लिखा है- 'मुझे मदद और रीट्वीट की जरूरत है. हमने पेरिस में एक सप्ताह के लिए एयरबीएनबी होटल के लिए €1,084, (£930- 97000 रुपये) पे किए थे. हम आज पहुंचे और यहां इस घर के कमरे डिल्डो और सेक्स टॉयज हैं! इस अपार्टमेंट में जो बकवास है, मैंने पहले ऐसा कोई घर नहीं देखा है.

क्या कुछ मिला होटल के कमरे में?

महिला ने जो फोटो पोस्ट कीं उनमें से एक धूल से ढकी ड्रेसिंग टेबल और बॉक्स में कुछ सामान दिखाई दे रही है. ये सामान एक बैंगनी वाइब्रेटर, बिना ब्रांड वाली ल्यूब की दो बोतलें, वार्मिंग ड्यूरेक्स ल्यूब की एक बोतल, ब्रांड की पूरी तरह से प्राकृतिक ल्यूब की एक और बोतल और एक चार्जिंग केबल थी.

Advertisement

महिला ने लिखा, 'यह पूरी तरह से घटिया है और ये लोग हमारे पैसे, हमारी छुट्टियों के समय और हमारे पेशेंस के साथ खेल रहे हैं. यहां मकड़ियां भी हैं. हम बहुत निराश हुए हैं.' एक अन्य ट्वीट में, उन्होंने दावा किया कि इस सारी शिकायतों के बाद उन्हें केवल "तत्काल सफाई" की पेशकश की गई थी. जिस पर उन्होंने कहा- "तत्काल? इस घर को सब कुछ फेंकना शुरू करने के लिए एक कूड़ेदान की जरूरत है. इसे साफ करने में एक से दो दिन लगेंगे.

'ये सरासर बदतमीजी है'

उन्होंने यह भी दावा किया कि अलमारियां कपड़ों से भरी हुई थीं, इसलिए छुट्टियों के दौरान उसके पास अपने कपड़े रखने के लिए कहीं जगह ही नहीं थी. महिला के पोस्ट पर 300 से अधिक कमेंट भी आए. एक यूजर ने कहा- ये सरासर बदतमीजी है. एक व्यक्ति ने कहा 'ठीक है, अब आप समझ गए होंगे इन होटलों का क्या हाल होता है.'

एक अन्य ने कहा- 'इसे इसके एप पर डालें और वे इसे तुरंत ठीक करेंगे क्योंकि मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ, उन्होंने पैसे लौटा दिए और मैंने उसी दिन दूसरी बुकिंग कर ली.' एक तीसरे व्यक्ति ने कहा 'सबसे अच्छा समाधान AirBnbs पर न जाना है'.

Advertisement

 


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement