शादीशुदा व्यक्ति को KISS करती दिखी ब्रिटेन की महिला सांसद, अफेयर के चर्चे

ब्रिटेन की सांसद डेहेना डेविसन का नाम इससे पहले भी कई पुरुषों के साथ जुड़ चुका है. वह तब चर्चा में आईं थी जब उन्‍होंने खुद को बायसेक्‍शुअल घोषित किया था. वहीं खुद दावा कर चुकी हैं कि वह लड़कियों को भी डेट कर चुकी हैं.

Advertisement
डेहेना डेविडसन ने पहले शादी 35 साल बड़े जॉन फरेहम से की थी डेहेना डेविडसन ने पहले शादी 35 साल बड़े जॉन फरेहम से की थी

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 13 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST
  • खुद को बायसेक्‍शुअल भी कर चुकी हैं घोषि‍त
  • 2019 में चुनाव जीती थी
  • ब्रिटेन में महिला सांसद के अंदाज के चर्चे

ब्रिटेन की एक सांसद डेहेना डेविसन (Dehenna Davison) इन दिनों अपने बेलौस और बेबाक अंदाज के कारण चर्चा में  हैं. महिला सांसद का नाम डेहेना डेविसन है. दरसअल, डेहेना ने इससे पहले अपने से उम्र में 35 साल बड़े शख्‍स जॉन फरेहम से शादी की थी. पर अब अब वह एक दूसरे शख्‍स के साथ रिलेशनशिप में है. 'डेली स्‍टार' के हवाले से ये रिपोर्ट सामने आई है. 

Advertisement

डेहेना डेविसन की उम्र इस समय 28 साल की हैं. वह इस समय डरहम काउंटी में मौजूद बिशप ऑकलैंड से सांसद हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डेहेना इस समय 49 साल के टोनी काय के साथ रिलेशनशिप में हैं. जो मिडिल ईस्‍ट देशों के मामले के विशेषज्ञ हैं. वह ब्रिटिश सरकार के विदेश विभाग में कार्यरत हैं. टोनी काय पहले से शादीशुदा हैं. कुछ दिन पहले सांसद एक ट्रेन स्टेशन पर इस शादीशुदा शख्स को KISS करती दिखी थी.

हालांकि, टोनी उनके पहले पति से उम्र में छोटे हैं लेकिन बावजूद इसके उनकी और डेहेना की उम्र में 20 साल का अंतर है.  2019 में डेहेना ने चुनाव में जीत दर्ज की थी, उसके बाद उन्‍होंने जॉन फरेहम से तलाक लिया था. पिछले साल अक्‍टूबर में उन्‍होंने खुद को बायसेक्‍शुअल (Bisexual) घोषित किया था. 2019 में ही उनकी टोनी से मुलाकात हुई थी. 

Advertisement

पहली बार नहीं हुआ ऐसा ...जब ... 
वैसे जब डेहेना डेविसन 24 साल की थीं. तब उन्‍होंने जॉन फरेहम से शादी की थी. जॉन फरेहम तब काउंसलर थे. तब उनकी उम्र 60 के करीब थी. 

Tony Kay

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्‍होंने पिछले साल मई में पार्लियामेंट ऑफिसियल्‍स को बताया था कि वह 35 साल के अहजाज चौधरी के साथ रिलेशनशिप में हैं. चौधरी पॉर्लियामेंटरी लॉबिस्‍ट हैं. बाद में डेहेना ने खुद ही 5 सप्‍ताह के बाद ऐलान किया उनके साथ उनकी रिलेशनशिप खत्‍म हो गई है. 

महिलाओं को भी किया डेट! 
डेहेना डेविसन अब वह टोनी काय के साथ रिलेशनशिप में हैं, लेकिन उन्होंने टीवी चैनल से बात करते हुआ कहा था कि वह महिलाओं के साथ भी डेट पर जा चुकी हैं. इसे उन्‍होंने मजेदार बताया था. वहीं उन्‍होंने बताया कि वह लड़के और लड़कियों दोनों के साथ डेट पर जा चुकी हैं. 

अंतरंग फोटो आ चुके हैं सामने 
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल में टोनी काय और डेहेना दोनों एक दूसरे के साथ घूमते हुए नजर आए थे. टोनी काय दो बच्‍चों के पिता हैं. वह इजरायल में डिप्‍टी एम्‍बेसडर भी रह चुके हैं. 


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement