मेट्रो में सीट का झगड़ा ही खत्म..., ट्रेन में ये क्या ले आया शख्स, मजेदार VIDEO VIRAL

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मेट्रो के भीतर का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दो लड़कों को मेट्रो के अंदर भारी भरकम सोफा लेकर घुसते देखा गया. वीडियो में ये भी दिख रहा है कि कैसे आसपास के लोग हैरान होकर ये सब देख रहे हैं.

Advertisement
फोटो- Instagram@mancelnyc फोटो- Instagram@mancelnyc

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 11 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST

सोशल मीडिया पर रोजाना मेट्रो ट्रेन के कई अनोखे और मजेदार वीडियो वायरल होते हैं. कई बार लोग मेट्रो में इंस्टाग्राम रील के लिए नाचते गाते दिखते हैं तो कभी सीट को लेकर झगड़ा करते. लेकिन हाल में मेट्रो ट्रेन का एक और भी ज्यादा हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है.

मेट्रो के अंदर घुसाया सोफा

इसमें दो लड़के मेट्रो ट्रेन के अंदर एक बड़ा सोफा लेकर घुसते हुए दिख रहे हैं. लोग इन्हें देख कर हैरान हैं कि भला कोई सोफा लेकर मेट्रो में कैसे आ सकता है? दरअसल ये वीडियो न्यूयॉर्क की मेट्रो का है जिसमें पहले दोनों लड़के सोफे के साथ मेट्रो  में घुसते दिख रहे हैं और फिर उसके साथ किसी स्टेशन पर बाहर निकलते और सोफे को सीढ़ी पर चढ़ाने लगते हैं.  

Advertisement

'अब सीट का झगड़ा ही खत्म....'

22 सितंबर को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 60 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि 1 लाख 22 हजार से अधिक लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है.  वीडियो वायरल हुआ तो लोग इसपर ढेरों कमेंट करने लगे और चटकारे लेने लगे. एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा- ये अपना सोफा ले आया है, अब सीट का झगड़ा ही खत्म.

'सालों से न्यूयॉर्क में हूं लेकिन...'

वहीं एक यूजर ने लिखा- अजीब बात है कि मेट्रो में सोफा लाने किसने दिया? एक ने कहा- ये काम आधी रात को करना था क्योंकि तब मेट्रो खाली होती है. एक अन्य ने लिखा- सालों से न्यूयॉर्क में हूं लेकिन मेट्रो पर ऐसा नजारा पहली बार देख रहा हूं.

बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं जब किसी ने मेट्रो में ऐसी कोई अजीब हरकत की हो बल्कि दिल्ली मेट्रो में तो आए दिन कुछ न कुछ अजीब देखने को मिल रहा है. मेट्रो के अंदर रील के लिए डांस करते कई लोगों के वीडियो वायरल होते हैं. कुछ समय पहले एक महिला को दिल्ली मेट्रो के अंदर कलाबाजी और स्टंट करते हुए भी देखा गया था. हालांकि डीएमआरसी इसको लेकर कई बार चेतावनी जारी कर चुकी है लेकिन लोग बाज आने को तैयार ही नहीं हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement