7 माह की प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड का किया मर्डर, फिर लड़के ने फोन पर भेजे शॉकिंग मैसेज

आरोपी बॉयफ्रेंड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसने अपनी गर्भवती गर्लफ्रेंड की बेरहमी से चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. बाद में उसने शव को जलाने की कोशिश की.

Advertisement
हत्या के मामले में शख्स गिरफ्तार हुआ (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels) हत्या के मामले में शख्स गिरफ्तार हुआ (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2023,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST

इस शख्स ने अपनी गर्भवती गर्लफ्रेंड की बेरहमी से हत्या करने के बाद उसके शव को घर के पास सुनसान जगह पर छिपा दिया. उसने हत्या के बाद गर्लफ्रेंड के ही फोन पर कई मैसेज भी भेजे. इनमें उसने झूठी चिंता जताने की कोशिश की. 30 साल का आरोपी एलेसांड्रो इम्पाग्नाटीलो इटली के मिलान में एक बार टेंडर का काम करता है. उसने अपनी 29 साल की गर्लफ्रेंड गूलिया ट्रामोंटानो की हत्या की बात को कबूल कर लिया है. जो सात महीने की गर्भवती थी. 

Advertisement

मिरर यूके की रिपोर्ट के अनुसार, उसने हत्या के बाद शनिवार 27 जून की रात दो बार उसके शव को जलाने की कोशिश की. एक बार फ्लैट के बाथरूम में और दूसरी बार घर के पास वाले इलाके में. इसके बाद उसने रविवार को पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस ने गुलिया को ढूंढने के लिए बडे़ स्तर पर तलाश अभियान चलाया. बुधवार और गुरुवार की रात इस किलर बॉयफ्रेंड ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. उसने बताया कि गुलिया को चाकू मारे जाने के बाद उसी ने उसके शव को छिपा दिया था. 

किसी और लड़की से भी था रिलेशन

शुरुआत में आरोपी ने पुलिस को बताया उसकी गर्लफ्रेंड गुलिया को शक हो गया था कि वो अपनी एक सहकर्मी के साथ रिलेशनशिप में है. उसने उस सहकर्मी को भी नहीं बताया कि उसकी पहले से एक गर्लफ्रेंड गुलिया है और वो उसी के बच्चे को जन्म देने वाली है. उसने पुलिस के सामने नाटक किया कि वो अपनी गर्लफ्रेंड के लापता होने से काफी दुखी है. वो हर रोज उसे मैसेज भेजता था, जिस दिन उसके लापता होने की शिकायत दर्ज हुई उस दिन भी. जबकि वो जानता था कि वो मर चुकी है और उसी ने उसको मारा है.

Advertisement

पुलिस को एलेसांड्रो की बातों पर शक हुआ. फिर पता चला कि गुलिया ने मौत से पहले उसकी सहकर्मी से मुलाकात की थी. और दोनों ही महिलाओं के सामने उसकी सच्चाई आ गई थी. इसके अलावा उसके फोन की हिस्ट्री से पता चला कि उसने 'शव को कैसे जलाएं' और 'खून के धब्बे कैसे हटाएं' सर्च किया था. इसके बाद वो पकड़ा गया. 

वहीं उसने रविवार को मैसेज में लिखा था कि 'बेबी तुम कहां हो? हम सब चिंता कर रहे हैं.' इसके अगले दिन सोमवार को लिखा, 'मैं हमारी छुट्टियों की तस्वीरें देख रहा था. मुझे पता है मैं बीते कुछ महीनों से एक अच्छा बॉयफ्रेंड नहीं था.' उसने मंगलवार को लिखा, 'हमें बस बता दो कि तुम किसी और देश में चली गई हो.' उसने हत्या वाले दिन अपनी लवर को मैसेज कर लिखा, 'अब मैं एक आजाद पुरुष हूं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement