Gay Wedding: 134 करोड़ की संपत्ति, पुरुष से रचाई शादी... वेडिंग के कुछ ही घंटों बाद हुई शख्स की मौत!

इस शख्स की उम्र महज 18 साल थी. वो करोड़ों की संपत्ति का मालिक था. उसने एक पुरुष से ही शादी कर ली, और शादी के दो घंटे बाद मृत पाया गया.

Advertisement
गे वेडिंग के बाद शख्स की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pixabay) गे वेडिंग के बाद शख्स की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pixabay)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2023,
  • अपडेटेड 1:33 PM IST

एक 18 साल के करोड़पति शख्स की शादी के कुछ घंटों बाद ही मौत हो गई. वो अभी हाई स्कूल में ही पढ़ रहा था. उसे विरासत में करोड़ों की संपत्ति मिली थी. पीड़ित की मां का कहना है कि उनके बेटे ने उस शख्स के साथ कथित तौर पर शादी की, जिससे वो केवल दो बार मिला था. मृतक की पहचान लाइ के तौर पर हुई है. वो सेंट्रल ताइवान के ताइचुंग शहर का रहने वाला था. 

Advertisement

उसे मौत से कुछ वक्त पहले ही पिता की तरफ से 13.11 मिलियन पाउंड (करीब 134 करोड़ रुपये) की संपत्ति मिली थी. उसका शव 4 मई को एक अपार्टमेंट के बाहर जमीन पर पड़ा मिला. बताया जा रहा है कि इसी बिल्डिंग में वो रहता था. वहीं मौत से दो घंटे पहले उसके पति बने शख्स की पहचान 26 साल के हसिया के तौर पर हुई है.

मृतक की मां ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

इंडिपेंडेंट यूके ने अपनी रिपोर्ट में स्ट्रेट टाइम्स के हवाले से लिखा है, लाइ की मां चेन ने 19 मई को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि उनके बेटे की मौत के पीछे कोई साजिश छिपी हुई है. उन्होंने दावा किया कि उनका बेटा गे नहीं था. वो हसिया से केवल दो बार मिला. उसके पिता की मौत अप्रैल के आखिर में हुई थी. हसिया संपत्ति से जुडे़ दस्तावेज बनाने और जरूरी फाइल्स को संभालने का काम करता है.  

Advertisement

लाइ की मौत वाले दिन उसे हसिया रियल एस्टेट बिजनेस संभालने के बहाने से साथ लेकर चला गया था. इसके बाद हसिया और लाइ ने शादी के लिए पंजीकरण कराया. इसके दो घंटे बाद ही चेन को अपने बेटे की मौत की खबर मिली. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि बेटे की आत्महत्या की बात को वो कभी स्वीकार नहीं करेंगी क्योंकि इसका कोई कारण ही नहीं है. इनके वकील का दावा है कि लाइ को उसकी संपत्ति के चलते मारा गया है. 

जमानत पर बाहर है हसिया
 
हसिया और लाइ के पिता का पुराना रिश्ता रहा है. ऐसे में लाइ केवल हसिया से दो बार ही मिला था, इनमें से एक मुलाकात उसके पिता के मौत के बाद हुई. ताइचुंग जिले के अभियोजकों का कहना है कि हसिया से हत्या के संदेह में पूछताछ की गई और बाद में £7,865 (करीब 8 लाख रुपये) की जमानत पर रिहा कर दिया गया.

दूसरी बार हसिया और उसके पिता के साथ पांच घंटे तक पूछताछ हुई. हसिया ने कहा कि लाइ की मां का बयान एकतरफा है और उसके वकील ने ज्यादा बोलने से मना किया है. वहीं लाइ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement