हथौड़ा लेकर आए और ज्वैलरी शॉप से लूट लिए 80 लाख के गहने!

एक ज्वैलरी स्टोर में दिनदहाड़े हथौड़े की मदद से चोरों ने साढ़े 77 लाख रुपए का माल साफ कर दिया, हालांकि बाद में पुलिस ने चोरों को दबोच लिया.

Advertisement
Jewelry Store  Jewelry Store

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2022,
  • अपडेटेड 3:34 PM IST
  • न्यूयार्क में दिनदहाड़े हुई चोरी
  • हथौड़े की मदद से लूटा साढ़े 77 लाख का माल

न्यूयार्क के एक ज्वैलरी स्टोर में 4 चोरों ने Sledgehammer (बड़े आकार का हथौड़ा) का इस्तेमाल कर स्टोर से करीब 1 लाख डॉलर (77 लाख 50 हजार रुपए) के सामान की लूट को अंजाम दिया. 

चोरों ने Sledgehammer की मदद से स्टोर में कांच को तोड़कर अंदर रखे सामान को हड़प लिया. सिर्फ Sledgehammer की मदद से इतनी बड़ी लूट से सभी लोग हैरान रह गए. स्टोर में लगे सर्विलांस कैमरे की मदद से लुटेरों को पकड़ भी लिया गया है. 

Advertisement

पुलिस ने न्यकेन एलस्टन, अल्फ्रेड लॉन्ग, अलेक्जेंडर विल्सन, को गुरुवार शाम लगभग 5.30 बजे योंकर्स के गोल्डन स्क्वायर ज्वैलरी स्टोर की सामने की खिड़की को तोड़ने के आरोप में ब्रोंक्स से गिरफ्तार किया. पुलिस चौथे आरोपी की अभी भी तलाश में है.

दो आरोपियों एलस्टन और लांग पर डकैती, चोरी का आरोप लगाया गया था जिसके बाद उन्हें कोर्ट में भी पेश किया गया. तीसरे आरोपी को कार एक्सिडेंट के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया.

स्टोर में लगे सर्विलांस कैमरे की फुटेज में दो आरोपियों को कई बार Sledeghammer (बड़े आकार का हथौड़ा) से खिड़की को तोड़ते हुए देखा गया. दोनों एक छोटा छेद बनाते हैं, अपने हाथों को शीशे से अंदर डालने के लिए उसे बड़ा करते हैं, और फिर हाथों से ही काफी सारी ज्वैलरी निकाल लेते हैं.

योंकर्स पुलिस डिपार्टमेंट ने बताया कि अन्य दो आरोपी टूटे हुए शीशे को पूरी तरह से तोड़कर महंगे सामान निकालने में कामयाब रहते हैं, जिसके बाद एक काली SUV में बैठकर वहां से भाग जाते हैं. 

Advertisement
Surveillance Footage Screenshot

चोरी के वक्त एक स्टोर का कर्मचारी चोरों के पीछे भागा, लेकिन SUV का पीछा ज्यादा देर तक नहीं कर पाया. इस घटना के कुछ मिनटों के बाद ही पुलिस वहां पर पहुंची और जिसने बाद में SUV कार को पार्क हिल इलाके में पाया. चोर कुछ समय बाद गाड़ी को छोड़कर वहां से पैदल भागे लेकिन कुछ मिनटों के बाद ही पुलिस ने चोरों को दबोच लिया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement